इस हफ्ते खुलेंगे 9 नए IPO, 8 कंपनियों की होगी लिस्टिंग, जानें पूरी डिटेल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 Aug, 2024 10:26 AM

9 new ipos will open this week 8 companies will be listed know full details

अगर आप आईपीओ (IPO) के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो ये हफ्ता आपके लिए है। 26 अगस्त से शुरू हुए हफ्ते में 9 कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आ रही हैं और 8 नई कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी। जो IPO इस हफ्ते मार्केट में आएंगे, उनमें मेन बोर्ड...

बिजनेस डेस्कः अगर आप आईपीओ (IPO) के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो ये हफ्ता आपके लिए है। 26 अगस्त से शुरू हुए हफ्ते में 9 कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आ रही हैं और 8 नई कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी। जो IPO इस हफ्ते मार्केट में आएंगे, उनमें मेन बोर्ड और एसएमई बोर्ड, दोनों के शामिल हैं। मेनबोर्ड सेगमेंट में इकोस मोबिलिटी, प्रीमियर एनर्जीज और बाजार स्टाइल रिटेल सब्सक्रिप्शन के लिए अपने पब्लिक ऑफरिंग खोलेंगी। इनके अलावा छह और कंपनियां एसएमई सेगमेंट में अपने इश्यू लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। वहीं 8 आईपीओ शेयर मार्केट में लिस्ट होंगे। इनमें ओरिएंट टेक्नोलॉजीज और इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स शामिल हैं।

शेयर मार्केट में निवेश करने वाले निवेशक आईपीओ पर कड़ी नजर रखते हैं। इसका कारण है कि अगर आईपीओ अलॉट हो जाए तो कई बार ये कम समय में अच्छा रिटर्न दे देते हैं। कई आईपीओ तो लिस्टिंग के समय दोगुने तक का रिटर्न दे चुके हैं। इसी कारण निवेश आईपीओ बुक कराने में रुचि दिखाते हैं। हाल ही में कई आईपीओ इस तरह का रिटर्न दे चुके हैं। हालांकि कई बार आईपीओ में निवेश घाटे का भी सौदा हो जाता है।

प्रीमियर एनर्जीज पर ज्यादा नजर

सोलर सेल बनाने वाली कंपनी प्रीमियर एनर्जीज के आईपीओ पर ज्यातार निवेशकों की नजर है। इस कंपनी का आईपीओ 27 अगस्त को खुलेगा। कंपनी का इश्यू साइज 2830 करोड़ रुपए है। इसमें 1291 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू होंगे। वहीं ऑफर फोर सेल (OFS) में 3.42 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। आईपीओ का प्राइज बैंड 427 रुपए से 450 रुपए के बीच है।

इकोज मोबिलिटी लाएगी 600 करोड़ का आईपीओ

यह भी मेन बोर्ड का आईपीओ है। इसका इश्यू साइज 601.20 करोड़ रुपए है। यह आईपीओ 28 अगस्त को खुलेगा। निवेशक 30 अगस्त तक इसके लिए बोली लगा सकेंगे। इसमें सारे शेयर ओएफएस के तहत बेचे जाएंगे। इन शेयरों की संख्या 1.8 करोड़ होगी। आईपीओ का प्राइज बैंड 318 रुपए से 334 रुपए के बीच है।

बाजार स्टाइल रिटेल भी लाइन में

बाजार स्टाइल रिटेल भी मेन बोर्ड में अपना आईपीओ लॉन्च करेगी। यह आईपीओ 30 अगस्त को खुलेगा। निवेशक 3 सितंबर तक इसमें बोली लगा सकेंगे। आईपीओ का इश्यू साइज करीब 150 करोड़ रुपए का है। इसमें फ्रेश शेयर और ओएफएस के तहत शेयर बेचे जाएंगे। इसका प्राइज बैंड अभी पता नहीं चला है। इसकी लिस्टिंग 6 सितंबर को होगी।

SME सेगमेंट में इन कंपनियों के शेयर खुलेंगे

एसएमई सेगमेंट में छह कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आएंगी। इनमें इंडियन फॉस्फेट, वीडील सिस्टम, जेबी लेमिनेशन, पैरामैट्रिक्स टेक्नोलॉजीज, एरोन कंपोजिट और अर्चित न्यूवुड इंडस्ट्रीज शामिल हैं। इनमें वीडील सिस्टम, जेबी लेमिनेशन और पैरामैट्रिक्स टेक्नोलॉजीज के आईपीओ 27 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। वहीं एरोन कंपोजिट और अर्चित न्यूवुड के इश्यू 28 अगस्त और 30 अगस्त को शुरू होंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!