New Rules: कल से FD, GST, PF, क्रेडिट कार्ड और वीजा से जुड़े 9 नियमों में हो रहा बदलाव

Edited By jyoti choudhary,Updated: 31 Dec, 2024 05:47 PM

9 rules related to fd gst pf credit card and visa are changing

नए साल की शुरुआत के साथ, भारत में कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जो आम जनता, व्यापारियों और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को प्रभावित करेंगे। ये बदलाव प्रॉविडेंट फंड (EPF), GST, यूपीआई (UPI), फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), क्रेडिट कार्ड और वीजा सेवाओं...

बिजनेस डेस्कः नए साल की शुरुआत के साथ, भारत में कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जो आम जनता, व्यापारियों और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को प्रभावित करेंगे। ये बदलाव प्रॉविडेंट फंड (EPF), GST, यूपीआई (UPI), फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), क्रेडिट कार्ड और वीजा सेवाओं से जुड़े हैं। इनमें ई-वे बिल, एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस नियम, और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए वीजा प्रक्रियाओं में सुधार शामिल हैं। आइए इन नौ बड़े बदलावों पर एक नजर डालते हैं, जिनका प्रभाव आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा।

EPF नियम

2025 से प्रॉविडेंट फंड (EPF) एक नई एटीएम सर्विस शुरू करेगा। यह सर्विस ईपीएफ अकाउंटहोल्डर्स को एटीएम के माध्यम से अपने पैसे तक पहुंचने में मदद करेगा, जिससे व्यक्तियों अपनी सेविंग्स को मैनेज करना और और पैसे निकालना आसान हो जाएगा।

नया GST नियम

1 जनवरी 2025 से सरकार सभी टैक्सपेयर्स के लिए मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) अनिवार्य कर देगी। यह सुरक्षा अपग्रेड जीएसटी पोर्टल (GST Portal) पर सिक्योरिटी को सख्त कर देगा, जिससे व्यवसायों को मोबाइल नंबर अपडेट करने, कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता होगी कि आईटी सिस्टम इस नई आवश्यकता के लिए तैयार हैं।

E-way bill 

जीएसटी से जुड़ा एक और बदलाव का असर E-Way Bills (EWB) पर पड़ेगा। 2025 से शुरू होकर, ई वे बिल सिर्फ उन आधार दस्तावेजों के लिए तैयार किए जा सकते हैं जो 180 दिनों से ज्यादा पुराने न हों। बिजनेस को इस नियम के अनुरूप अपने चालान और लॉजिस्टिक्स को समायोजित करने की आवश्यकता होगी।

New UPI Rules 

1 जनवरी 2025 से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) फुल केवाईसी प्रीपेड पेमेंट इंटरफेस (PPI) के लिए युनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पेमेंट्स को सक्षम करेगा। यह कदम पीपीआई वॉलेट होल्डर्स को थर्ड पार्टी के यूपीआई से ट्रांजैक्शन करने की अनुमति देगा, जिससे ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी. इससे यूजर्स सिक्योरिटी, निर्बाध लेनदेन, सुविधा और उपयोगिता को बढ़ाने के लिए अपने फुल केवाईसी पीपीआई को थर्ड पार्टी के यूपीआई ऐप्स से लिंक करने में सक्षम होंगे।

New Fixed Deposit Rule 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFC) और हाउसिंग फाइनेंस फर्मों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD New Rules) के लिए नए नियम पेश किए हैं। ये नियम जनवरी 2025 से लागू हो रहे हैं। नियमों से एफडी की ब्याज दर (Fixed Deposit Interest Rate), कार्यकाल और पात्रता मानदंड प्रभावित होंगे। एनबीएफसी में एफडी होल्डर्स बिना दंड के मैच्योरिटी से पहले छोटी जमा राशि (10,000 रुपए से कम) निकाल सकते हैं। वहीं जिन एफडी होल्डर्स को कोई गंभीर बीमारी है, वे मैच्योरिटी से पहले पूरी राशि निकाल सकते हैं।

RuPay Credit Card Lounge Access 

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) 1 जनवरी 2025 से रुपे क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए नए दिशानिर्देश लागू करेगा। इससे एयरपोर्ट के लाउंज एक्सेस के लिए टियर- आधारित खर्च मानदंड पेश किए जाएंगे। जो कार्डहोल्डर्स निश्चित खर्च सीमा को पूरा करते हैं, वे फ्री लाउंज यात्राओं के लिए पात्र होंगे।

BOBCARD Lounge Access Changes 

1 जनवरी 2025 से BOBCARD यूजर्स अपने डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज एक्सेस प्रोग्राम में महत्वपूर्ण अपडेट देखेंगे। उदाहरण के लिए, कार्डधारकों को असीमित लाउंज यात्राओं के लिए पिछली तिमाही में कम से कम 40,000 रुपए खर्च करने होंगे, जबकि बाकी को हर तिमाही एक निर्धारित संख्या के आधार पर प्रवेश मिलेगा। कार्डहोल्डर्स BOBCARD पोर्टल या मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने खर्च को ट्रैक कर सकते हैं।

Thailand e-visa 

2025 में थाईलैंड सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अपने ई-वीजा सिस्टम का विस्तार करेगा। 1 जनवरी 2025 से, किसी भी देश के यात्री आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

US Visa Appointment 

भारत में अमेरिकी एम्बैसी 1 जनवरी 2025 से एक नया नियम पेश करेगी, जो नॉन इमिग्रेंट वीजा आवेदकों को अतिरिक्त शुल्क के बिना नियुक्तियों को रिशेड्यूल करने की अनुमति देगा। हालांकि, अतिरिक्त रिशेड्यूलिंग के लिए दोबारा एप्लीकेशन और नए शुल्क के भुगतान की आवश्यकता होगी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!