mahakumb

Aadhar Card को लेकर आया बड़ा अपडेट, आम लोगों पर पड़ेगा सीधा असर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Dec, 2024 06:05 PM

a big has come regarding aadhar card

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आज एक बड़ा ऐलान कर दिया है। यूआईडीएआई ने फ्री में आधार अपडेट कराने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई ने फ्री में आधार अपडेट करने की लास्ट डेट को 14 दिसंबर 2024...

बिजनेस डेस्कः यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आज एक बड़ा ऐलान कर दिया है। यूआईडीएआई ने फ्री में आधार अपडेट कराने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई ने फ्री में आधार अपडेट करने की लास्ट डेट को 14 दिसंबर 2024 से बढ़ाकर 14 जून 2024 कर दी है। अब अगर आपके आधार कार्ड में नाम, पता आदि फ्री में बदलवाना है तो इसके लिए आपको कुछ खर्च करने की जरूरत नहीं है और मुफ्त में बदलवा सकते हैं।

दस्तावेजों के जरिए आधार में फ्री में अपडेट कराने के लिए बार-बार समय-सीमा बढ़ाई जा रही है। पहले इसे 14 जून 2024 तक रखा गया था, फिर इसे 14 दिसंबर 2024 तक के लिए बढ़ाया गया था और आज 14 दिसंबर के दिन ही आधार जारी करने वाली संस्था ने इसकी लास्ट डेट फिर एक बार बढ़ा दी है। इसके जरिए देश के करोड़ों आधार कार्डधारकों को सुलभ तरीके से आधार अपडेट कराने की सुविधा बिना किसी खर्चे के दी जा रही है। अगर आप भी अपना आधार अपडेट कराना चाहते हैं तो आपके लिए अब अगले साल के मध्य यानी 14 जून 2024 तक का समय है।

कैसे आप ऑनलाइन अपडेट मुफ्त में करा सकते हैं तो इसके लिए यहां स्टेप्स दिए गए हैं.....

आधार डिटेल्स ऑनलाइन अपडेट करने के स्टेप्स

  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर आधार सेल्फ-सर्विस पोर्टल myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं
  • अपने आधार नंबर, कैप्चा और अपने मोबाइल पर भेजे गए OTP का यूज करके लॉग इन करें
  • अब डॉक्यूमेंट अपडेट सेक्शन में जाएं और दी गई डिटेल्स को जांच लें
  • ड्रॉप-डाउन लिस्ट से उपयुक्त डॉक्यूमेंट टाइप को चुनें और वैलिडेशन के लिए ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें
  • सर्विस रिक्वेस्ट नंबर को नोट करना न भूलें, इससे आपको अपने आधार अपडेट रिक्वेस्ट के प्रोसेस के स्टेप्स को ट्रैक करने में मदद मिलेगी

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!