आने वाला है IPO का सैलाब! 1 दिन में 13 कंपनियों ने SEBI को दिए आवेदन, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल?

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Oct, 2024 12:33 PM

a flood of ipos is coming 13 companies applied to sebi in 1 day

अगर आप भी आईपीओ से कमाई करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। भारतीय शेयर बाजार में इन दिनों IPO के जरिए फंड जुटाने की होड़ मची हुई है। भारत का आईपीओ बाजार तेजी से उभर रहा है। आए दिन मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास कंपनियों के आवेदन आ रहे...

बिजनेस डेस्कः अगर आप भी आईपीओ से कमाई करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। भारतीय शेयर बाजार में इन दिनों IPO के जरिए फंड जुटाने की होड़ मची हुई है। भारत का आईपीओ बाजार तेजी से उभर रहा है। आए दिन मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास कंपनियों के आवेदन आ रहे हैं। सोमवार को 13 कंपनियों ने सेबी के सामने IPO के लिए अपने दस्तावेज जमा किए हैं। अगर सेबी इन आवेदनों को मंजूरी दे देती है, तो ये कंपनियां करीब 8,000 करोड़ रुपए जुटाने में कामयाब हो सकती हैं।

यह भी पढ़ेंः SEBI New Rule: F&O ट्रेडिंग में आएंगे बड़े बदलाव, 20 नवंबर से लागू होंगे नए नियम

ये कंपनियां अलग-अलग सेक्टर से जुड़ी हैं, जिनमें से कई नए शेयर जारी करने के साथ-साथ अपने मौजूदा शेयरों की बिक्री का भी प्रस्ताव लेकर आ रही हैं। इनमें प्रमुख कंपनियां जैसे विक्रम सोलर, आदित्य इंफोटेक और वरिंदरा कंस्ट्रक्शन शामिल हैं। इसके अलावा अजाक्स इंजीनियरिंग, राही इंफ्राटेक, विक्रान इंजीनियरिंग, मिडवेस्ट, विनी कॉरपोरेशन, सम्भव स्टील ट्यूब्स, जारो इंस्टिट्यूट, ऑल टाइम प्लास्टिक्स और स्कोडा ट्यूब्स भी दस्तावेज दाखिल करने वाली कंपनियों में शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः Gold Price: सोना खरीदने का सुनहरा मौका, अब देर की तो पड़ेगा पछताना, इतना महंगा होगा Gold

आने वाला है IPO का सैलाब

विशेषज्ञों के अनुसार, यह प्रवृत्ति भारतीय बाजार में बढ़ते निवेशकों के विश्वास को दर्शाती है। इस साल अब तक 62 कंपनियां अपने IPO के जरिए 64,000 करोड़ रुपए जुटा चुकी हैं, जो कि पिछले साल के मुकाबले 29% अधिक है। मर्चेंट बैंकरों का कहना है कि अगले कुछ महीनों में हुंडई मोटर इंडिया, स्विगी और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी जैसी कंपनियां भी IPO के जरिए 60,000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में हैं।

कौन कितनी राशि जुटाएगा

  • विक्रम सोलर का आईपीओ 1,500 करोड़ रुपए का होगा।
  • आदित्य इंफोटेक 1,300 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रहा है।
  • वरिंदरा कंस्ट्रक्शन का आईपीओ 1,200 करोड़ रुपए का होगा।
  • विक्रान इंजीनियरिंग का प्रस्तावित आईपीओ 1,000 करोड़ रुपए का होगा।
  • राही इंफ्राटेक कोलकाता की आईपीओ के माध्यम से 420 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है।
  • सम्भव स्टील ट्यूब्स का आईपीओ 440 करोड़ रुपए का होगा।
  • जारो इंस्टिट्यूट का आईपीओ 570 करोड़ रुपए का होगा।
  • ऑल टाइम प्लास्टिक्स का प्रस्तावित आईपीओ 350 करोड़ रुपए का होगा।
  • स्कोडा ट्यूब्स का आईपीओ 275 करोड़ रुपए का होगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!