₹10,000 की SIP से बना 3 करोड़ रुपए का फंड, इस Mutual Fund स्कीम ने दिया शानदार रिटर्न

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Jan, 2025 06:04 PM

a fund of rs 3 crore was created from a sip of rs10 000

Mutual Fund SIP: शेयर बाजार की मौजूदा गिरावट के बीच भी कुछ म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। एक ऐसी स्कीम है जिसने 10,000 रुपए की मासिक SIP को 25 साल में 3 करोड़ रुपए में बदल दिया। वहीं, दूसरी स्कीम ने 10,000 रुपए की SIP से...

बिजनेस डेस्कः Mutual Fund SIP: शेयर बाजार की मौजूदा गिरावट के बीच भी कुछ म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। एक ऐसी स्कीम है जिसने 10,000 रुपए की मासिक SIP को 25 साल में 3 करोड़ रुपए में बदल दिया। वहीं, दूसरी स्कीम ने 10,000 रुपए की SIP से 18 साल में 1.18 करोड़ रुपए का फंड तैयार कर दिया है।

Quant ELSS Tax Saver Fund

क्वांट ने अप्रैल 2000 में अपना ELSS टैक्स सेवर फंड लॉन्च किया था। इस फंड ने लॉन्च से अब तक 15.41% का औसत सालाना रिटर्न दिया है। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि अगर किसी व्यक्ति ने साल 2000 में क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड में 10,000 रुपए की एसआईपी शुरू की होती तो आज उसका कुल निवेश 28.80 लाख रुपए का होता और उसके फंड की कुल वैल्यू 3.03 करोड़ रुपए हो चुकी होती।

DSP ELSS Tax Saver Fund

डीएसपी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड जनवरी, 2007 में लॉन्च हुआ था। इस फंड ने अपने लॉन्च से लेकर अभी तक कुल 15.53 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने साल 2007 में डीएसपी ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड में 10,000 रुपए की एसआईपी शुरू की होती तो आज उसका कुल निवेश 21.60 लाख रुपए का होता और उसके फंड की कुल वैल्यू 1.18 करोड़ रुपए हो चुकी होती।

ईएलएसएस फंड क्या हैं

ईएलएसएस यानी इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम है। ये फंड 3 साल के लॉक-इन पीरियड के साथ आते हैं। इन्हें टैक्स सेवर फंड कहा जाता है क्योंकि इनमें इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक का टैक्स बचाया जा सकता है


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!