Gold Price को लेकर आया नया Alert, $2524 से नीचे गिरा सोना तो बड़ी गिरावट का अनुमान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Dec, 2024 03:56 PM

a new alert has come regarding the fall in gold prices

सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है और यह 1% से अधिक लुढ़क चुका है। MCX पर सोना 76,400 रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गया है, जबकि COMEX पर दाम 2,650 डॉलर प्रति औंस से नीचे फिसल गए हैं। अमेरिकी बाजार में स्पॉट कीमत भी 2,630 डॉलर प्रति औंस...

बिजनेस डेस्कः सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है और यह 1% से अधिक लुढ़क चुका है। MCX पर सोना 76,400 रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गया है, जबकि COMEX पर दाम 2,650 डॉलर प्रति औंस से नीचे फिसल गए हैं। अमेरिकी बाजार में स्पॉट कीमत भी 2,630 डॉलर प्रति औंस के नीचे दर्ज की गई है। डॉलर की मजबूती से सोने पर दबाव बना है। इसके पीछे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद डॉलर इंडेक्स में आई तेजी प्रमुख कारण है।

सोने-चांदी पर बात करते हुए IBJA के सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने कहा कि डोनल्ड ट्रंप का 100% टैरिफ लगाने का बयान धमकी जैसा है। डोनल्ड ट्रंप के बयान से बाजार में दबाव बढ़ा है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था भी इंपोर्ट पर टिकी हुई है। सुरेंद्र मेहता ने कहा कि सोने को $2605 पर सपोर्ट है लेकिन $2524 टूटा तो $100-150 की और गिरावट आ सकती है।

डोनाल्ड ट्रंप का नया दांव

दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति-इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट करके चौंका दिया है। उन्होंने ट्वीट में ब्रिक्स देशों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि डॉलर की बजाय किसी और करेंसी में आपसी लेन-देन शुरू किया तो उन्हें इसका खामियाजा 100 फीसदी टैरिफ के रूप में भुगतना पड़ सकता है। ट्रंप ने भारत, रुस, चीन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका समेत 9 देशों के संगठन ब्रिक्स (BRICS) से कहा कि वे कोई नई ब्रिक्स करेंसी बनाने या डॉलर की बजाय किसी और करेंसी में लेन-देन न करें। ऐसा करने पर ट्रंप ने धमकी दी है कि इन देशों की चीजों को अमेरिका में भेजने पर 100 फीसदी का टैरिफ लगा दिया जाएगा या उनकी चीजों की अमेरिका में बिक्री पर रोक भी लग सकती है।
 
इस धमकी का असर अब सोने की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है। सोने-चांदी की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में सोने ने 1 फीसदी और चांदी ने 0.33 फीसदी की बढ़त दिखाई है। वहीं 1 महीने में सोने में 4 फीसदी और चांदी में 7 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं जनवरी से अब तक सोने-चांदी ने 27 फीसदी की बढ़त दिखाई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!