AC बिक्री इस साल 1.4 करोड़ इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की संभावना: सिएमा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Jun, 2024 06:25 PM

ac sales likely to reach record high of 1 4 crore units this year siema

इस साल भीषण गर्मी के कारण देश भर में एयर कंडीशनर की मांग में भारी वृद्धि हुई है। इससे इस साल एसी की बिक्री 1.4 करोड़ इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर रहने की संभावना है। कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और एप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सिएमा) के अध्यक्ष सुनील...

नई दिल्लीः इस साल भीषण गर्मी के कारण देश भर में एयर कंडीशनर की मांग में भारी वृद्धि हुई है। इससे इस साल एसी की बिक्री 1.4 करोड़ इकाई के रिकॉर्ड स्तर पर रहने की संभावना है। कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और एप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सिएमा) के अध्यक्ष सुनील वाचानी ने कहा, “एसी उद्योग में मई में बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर रहे। गर्मी के इस मौसम में बिक्री में 30 से 40 प्रतिशत की वृद्धि की संभावना है।”

उन्होंने कहा कि बढ़ते तापमान और गर्म हवाओं ने अब शहरी क्षेत्रों में घरेलू एसी को ‘अनिवार्य जरूरत' बना दिया है। भारतीय एसी बाजार भी कम बिजली खपत वाले मॉडलों की मदद से विकसित हो रहा है, जो सभी आय वर्ग के लिए उपयुक्त हैं। ...तथा कम्पनियों द्वारा कलपुर्जों की स्वदेशी विनिर्माण इकाइयों में निवेश के कारण भी इसमें मदद मिल रही है। वाचानी ने कहा, “जैसे-जैसे बाजार विकसित होता है, हम उम्मीद करते हैं कि वार्षिक बिक्री मात्रा लगभग 1.4 करोड़ इकाई होगी, जो इस क्षेत्र के मजबूत विस्तार को बताती है।” 

भारतीय रिहायशी एसी बाजार लगभग 1.0 से 1.11 करोड़ इकाई का होने की उम्मीद है। इसमें वोल्टास, एलजी, हिताची जॉनसन, लॉयड, पैनासोनिक, डाइकिन और गोदरेज जैसे ब्रांड शामिल हैं। देश में इस मौसम में रिकॉर्ड तापमान दर्ज किया गया है। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-दिल्ली सहित कुछ स्थानों पर पारा 45 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया। 

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!