mahakumb

देश के सबसे बड़े बुनियादी ढांचा समूह अडानी की दोहरे अंकों में वृद्धि बरकरार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Feb, 2025 05:50 PM

adani the country s largest infrastructure group

अडानी समूह ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके पास ऋण दायित्वों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नकदी है। साथ ही उसके कारोबार ने दिसंबर, 2024 को समाप्त 12 माह की अवधि में रिकॉर्ड कर-पूर्व मुनाफा हासिल किया है। सीमेंट तथा खनन क्षेत्र में कारोबार करने

बिजनेस डेस्कः अडानी समूह ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके पास ऋण दायित्वों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नकदी है। साथ ही उसके कारोबार ने दिसंबर, 2024 को समाप्त 12 माह की अवधि में रिकॉर्ड कर-पूर्व मुनाफा हासिल किया है। सीमेंट तथा खनन क्षेत्र में कारोबार करने वाले देश के सबसे बड़े बुनियादी ढांचा समूह की ओर से चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीनों पर बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट में कहा, अगले 28 महीनों के लिए नकदी शेष लंबी अवधि के ऋण चुकौती से अधिक है जबकि खंड स्तर पर नकदी शेष 53,024 करोड़ रुपए है। 

इसमें कहा गया, ‘‘इस खंड की कंपनियों में कम से कम अगले 12 महीनों के लिए ऋण के भुगतान की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त नकदी बनाए रखी गई है।'' नकद शेष सकल ऋण का 20.5 प्रतिशत दर्शाता है। इसमें कहा गया, ‘‘इन बढ़ते नकदी प्रवाह ने लगातार निवेश को सक्षम किया है.. 30 सितंबर, 2024 तक पिछले 12 महीनों के लिए एफएफओ या कर के बाद नकदी 58,908 करोड़ रुपए थी।'' इसमें कहा गया, कैलंडर वर्ष 2024 में कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) 86,789 करोड़ रुपए रही जो सालाना आधार पर 10.1 प्रतिशत की वृद्धि है। केवल अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ही कर पूर्व आय 17.2 प्रतिशत बढ़कर 22,823 करोड़ रुपए हो गई। 

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के तहत उभरते व्यवसाय जैसे सौर व पवन विनिर्माण और हवाई अड्डे इस वृद्धि की मुख्य वजह रहे। ये व्यवसाय एईएल के बुनियादी ढांचे का हिस्सा हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर इनमें 45 प्रतिशत और पिछले 12 महीने की अवधि में 33.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इस दौरान सकल ऋण 2.58 लाख करोड़ रुपए रहा, जो 2023-24 के अंत तक 2.41 लाख करोड़ रुपए था। नकद शेष को समायोजित करने के बाद शुद्ध कर्ज 2.05 लाख करोड़ रुपए रहा, जो मार्च, 2024 के अंत तक 1.81 लाख करोड़ रुपए था। समूह का करीब 85 प्रतिशत लाभ इसके बुनियादी ढांचा कारोबार, विशेषकर उपयोगिताओं और परिवहन से आता है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!