Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Feb, 2025 03:59 PM
![adani who dominates the world s rich gets a big blow](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_58_565669445gautamadani-ll.jpg)
भारत के सबसे अमीर परिवारों की चर्चा होते ही अंबानी और अडानी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में भी एशिया के टॉप अमीरों में आमतौर पर मुकेश अंबानी और गौतम अडानी शामिल होते हैं लेकिन हाल ही में जारी एक लिस्ट में अंबानी का नाम...
बिजनेस डेस्कः भारत के सबसे अमीर परिवारों की चर्चा होते ही अंबानी और अडानी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में भी एशिया के टॉप अमीरों में आमतौर पर मुकेश अंबानी और गौतम अडानी शामिल होते हैं लेकिन हाल ही में जारी एक लिस्ट में अंबानी का नाम तो शामिल है लेकिन अडानी का जिक्र नहीं है। इस सूची में कई अन्य भारतीय उद्योगपतियों के नाम भी शामिल किए गए हैं।
ब्लूमबर्ग ने एशिया के 20 सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर मुकेश अंबानी के परिवार का नाम है। लिस्ट में मिस्त्री परिवार चौथे नंबर पर है। वहीं जिंदल फैमिली 7वें और बिरला फैमिली 9वें स्थान पर है। टॉप 20 में इनके अलावा भारत से बजाज परिवार और हिंदुजा परिवार भी शामिल हैं।
दूसरे नंबर पर थाईलैंड का नाम
एशिया के टॉप 20 अमीर परिवारों में दूसरे नंबर पर थाईलैंड का चेरावनोंट (Chearavanont) परिवार है। इनकी कुल नेटवर्थ 42.6 अरब डॉलर (करीब 3.70 लाख करोड़ रुपए) है। यह अंबानी की कुल संपत्ति के आधे से भी कम है। परिवार की चौथी पीढ़ी भी एशिया भर में कारोबार चला रही है। यह परिवार फूड, रिटेल और टेलीकॉम यूनिट का संचालन करता है।
टॉप 20 परिवार में अडानी नहीं
एशिया के टॉप 20 परिवार में अडानी का नाम शामिल नहीं है। दरअसल, गौतम अडानी पहले पीढ़ी के कारोबार हैं। इसलिए उन्हें इस सूची में शामिल नहीं किया गया है। यह सूची खानदानों पर आधारित है। इसमें सिर्फ उन्हीं परिवारों को शामिल किया जाता है जिनका कारोबार पीढ़ियों से चला आ रहा है।
और ये भी पढ़े
![OpenAI को खरीदने में नाकाम Musk को लगा बड़ा झटका, एक दिन में 13,74,13,60,35,000 रुपए डूबे](https://img.punjabkesari.in/multimedia/121/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_26_169267440elonmusk-ll.jpg)
OpenAI को खरीदने में नाकाम Musk को लगा बड़ा झटका, एक दिन में 13,74,13,60,35,000 रुपए डूबे
![PayPal, Nike, Microsoft जैसी कंपनियां टॉप 100 में, भारत की कोई कंपनी नहीं, हर्ष गोयनका ने शेयर की...](https://img.punjabkesari.in/multimedia/121/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_23_062299252harshgoenka-ll.jpg)
PayPal, Nike, Microsoft जैसी कंपनियां टॉप 100 में, भारत की कोई कंपनी नहीं, हर्ष गोयनका ने शेयर की...
![Vodafone Idea को बड़ा झटका, DoT ने मांगी 6,090 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी](https://img.punjabkesari.in/multimedia/121/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_37_214300267vi-ll.jpg)
Vodafone Idea को बड़ा झटका, DoT ने मांगी 6,090 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी
कारोबार को लेकर चिंतित बड़े परिवार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लगाने की घोषणा की है। एशिया के बड़े परिवार इस बात को लेकर चिंतित हैं कि ट्रंप के टैरिफ का उनके कारोबार पर क्या असर पड़ेगा।
एल्युमीनियम कंपनी चाइना होंगकियाओ के मालिक झांग परिवार को ट्रेड वॉर से नुकसान हो सकता है। वहीं, थाईलैंड की CP ग्रुप के मालिक चेरावनोंट परिवार को 'चाइना प्लस वन' रणनीति से फायदा हो सकता है। इस रणनीति के तहत कंपनियां चीन के अलावा अन्य देशों में भी निवेश कर रही हैं।