mahakumb

फैशन ब्रांड को खरीदने के लिए आदित्या बिड़ला ग्रुप जुटाएगा 800 करोड़ रुपए का कर्ज

Edited By jyoti choudhary,Updated: 08 May, 2023 12:56 PM

aditya birla group to raise rs 800 crore debt to buy fashion brand

आदित्य बिड़ला फैशन और रिटेल ग्रुप कंपनी बड़ा कर्ज लेने की योजना बना रहा है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि TCNS क्लोथिंग कंपनी के अधिग्रहण के लिए आदित्य बिड़ला फैशन कंपनी 700 से 800 करोड़ रुपए का कर्ज जुटाएगा। कंपनी का कहना है कि उसे इस लोन की सख्त...

नई दिल्लीः आदित्य बिड़ला फैशन और रिटेल ग्रुप कंपनी बड़ा कर्ज लेने की योजना बना रहा है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि TCNS क्लोथिंग कंपनी के अधिग्रहण के लिए आदित्य बिड़ला फैशन कंपनी 700 से 800 करोड़ रुपए का कर्ज जुटाएगा। कंपनी का कहना है कि उसे इस लोन की सख्त जरूरत है।

आदित्य बिड़ला के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष दिक्षित ने कहा कि कंपनी का बैलेंसीट काफी मजबूत है और ऐसे में 700 से 800 करोड़ रुपए का लोन जुटाने की प्लानिंग है। आदित्य बिड़ला ग्रुप ने TCNS में 51 फीसदी हिस्सेदारी के लिए शुक्रवार को एक समझौता किया था। यह डील 1,650 करोड़ रुपए की हुई थी। 

6 शेयर पर मिलेंगे 11 शेयर 

डील के मुताबि​क, आदित्य बिड़ला ग्रुप ने ओपन ऑफर के जरिए 29 फीसदी हिस्सेदारी 503 रुपए प्रति शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स और फाउंडर प्रमोटर्स से लेने की शर्त रखी थी। कुल 51 फीसदी ​TCNS में हिस्सेदारी की डील की है। खरीदारी के बाद टीसीएनएस को आदित्य बिड़ला के फैशन कंपनी के साथ मर्जर होगा। इससे शेयरधारकों को हर 6 शेयर पर आदित्य बिड़ला के 11 शेयर मिलेंगे।

यह महिलाओं के कपड़े बनाती है कंपनी 

TCNS महिलाओं के लिए कपड़े बनाती है और अलग-अलग ब्रांड से बेचती है। कपड़े के मार्केट में इसकी अच्छी पकड़ है। टीएनसी ने वित्त वर्ष 2022 के दौरान 896 करोड़ रुपए सेल किए थे। इसके पास 650 आउटलेटर और 2,300 लार्ज फार्मेट स्टोर आउटलेट हैं। 

5000 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाने का प्लान 

पांच साल पहले आदित्य बिड़ला ग्रुप 6 सब कैटेगरी बिजनेस में एंट्री ली थी। इसमें लाइफस्टाइल, पैंटलून, यूथ फैशन, सुपर प्रीमियम और एथेनिक शामिल हैं। आदित्य बिड़ला का वेस्टर्न स्टाइल क्लोथिंग और महिलाओं के बिजनेस पर फोकस है। आदित्य बिड़ला अगले तीन साल में एथेनिक वीयर को 5,000 करोड़ रुपए तक ले जाने का प्लान है। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!