धमाकेदार लिस्टिंग के बाद Raymond Lifestyle के शेयर का हुआ बुरा हाल, लगा लोअर सर्किट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Sep, 2024 01:20 PM

after a blockbuster listing raymond lifestyle s stock is in a bad shape

रेमंड लाइफस्टाइल (Raymond LifeStyle) का शेयर आज स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुआ और इसने पहले ही दिन निवेशकों को अच्छा लाभ दिया। कंपनी का शेयर NSE पर 3,020 रुपए और BSE पर 3,000 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसका बेस प्राइस 1,562.65 रुपए था, जिससे लिस्टिंग 93%...

बिजनेस डेस्कः रेमंड लाइफस्टाइल (Raymond LifeStyle) का शेयर आज स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुआ और इसने पहले ही दिन निवेशकों को अच्छा लाभ दिया। कंपनी का शेयर NSE पर 3,020 रुपए और BSE पर 3,000 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसका बेस प्राइस 1,562.65 रुपए था, जिससे लिस्टिंग 93% प्रीमियम के साथ हुई।

मार्केट कैप और लिस्टिंग के बाद के हालात

लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप लगभग 18,300 करोड़ रुपए पहुंच गया। हालांकि, शेयर लिस्टिंग के कुछ समय बाद 5% के लोअर सर्किट लिमिट पर पहुंच गया, जिसका कारण शुरुआती निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली बताया गया।

रेमंड ग्रुप की रिस्ट्रक्चरिंग

रेमंड ग्रुप ने अपनी रिस्ट्रक्चरिंग प्रक्रिया के तहत अपने लाइफस्टाइल बिजनेस को अलग कर दिया। रेमंड में प्रत्येक पांच शेयरों के बदले रेमंड लाइफस्टाइल के चार शेयर दिए गए थे। वेंचुरा सिक्योरिटीज ने कंपनी की वैल्यूएशन 30,000 करोड़ रुपए दी है, जो प्रति शेयर 4,927 रुपए के टारगेट प्राइस को दर्शाता है।

कंपनी की स्थिति

वेंचुरा सिक्योरिटीज ने कहा कि डिमर्जर से पहले के चार वर्षों में, रेमंड की मैनेजमेंट टीम ने पूरे कारोबार का कायाकल्प किया है। कंपनी न केवल डेडलाइन से पहले कर्जमुक्त हो गई है, बल्कि उसके पास 200 करोड़ रुपए की नकदी भी है।

रेमंड का प्रॉफिट

कंपनी ने लाइफस्टाइल बिजनस में 12-15% रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान जताया है। साथ ही वित्त वर्ष 2028 तक EBITDA दोगुना होकर 2,000 करोड़ रुपए से अधिक करने की उम्मीद है। रेमंड की योजना 350 से अधिक स्टोर खोलने की है। अभी उसके स्टोर्स की संख्या 114 है। वेंचुरा के विश्लेषकों ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-27 में वेडिंग से होने वाला रेवेन्यू सालाना 19.2% की रफ्तार से बढ़कर 4,192 करोड़ रुपए पहुंच जाएगा। एबिटा भी 17.7% की सालाना तेजी के साथ 895 करोड़ रुपए हो जाएगा। पहली तिमाही में रेमंड के मुनाफे में कई गुना उछाल आई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!