Share Market High: सुस्त शुरुआत के बाद शेयर बाजार में आई तूफानी तेजी, इन शेयरों ने मचाया धमाल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Dec, 2024 05:31 PM

after a sluggish start the stock market saw a stormy rise

आज शेयर बाजार में सुबह धीमी शुरुआत के बावजूद क्लोजिंग के दौरान जबरदस्त तेजी देखने को मिली। निफ्टी 50 ने 350 अंकों से अधिक की छलांग लगाई, जबकि सेंसेक्स 1300 अंकों से ऊपर उछल गया। बाजार बंद होने पर, निफ्टी 240.95 अंक चढ़कर 24,708.40 पर बंद हुआ और...

बिजनेस डेस्कः आज शेयर बाजार में सुबह धीमी शुरुआत के बावजूद क्लोजिंग के दौरान जबरदस्त तेजी देखने को मिली। निफ्टी 50 ने 350 अंकों से अधिक की छलांग लगाई, जबकि सेंसेक्स 1300 अंकों से ऊपर उछल गया। बाजार बंद होने पर, निफ्टी 240.95 अंक चढ़कर 24,708.40 पर बंद हुआ और सेंसेक्स 809.53 अंक बढ़कर 81,765.86 पर बंद हुआ।

BSE सेंसेक्स में प्रदर्शन

BSE सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में NTPC और एशियन पेंट्स को छोड़कर बाकी सभी शेयरों ने बढ़त दर्ज की।

  • इंफोसिस, टाइटन और टीसीएस ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया।
  • बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचसीएल टेक में 2% से ज्यादा की तेजी आई।
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज, मुकेश अंबानी की कंपनी, के शेयरों में 1.53% की बढ़त देखी गई।

इन शेयरों की वजह से बड़ी रैली 

आईटी, ऑयल और बैंकिंग शेयरों में उछाल के कारण शेयर बाजार में अचानक तेजी आई है। खासकर टीसीएस, इंफोसिस और रिलायंस के शेयर बाजार में बड़ी रैली का कारण बने। एनएसई पर आज 2,825 शेयरों में से 1,544 शेयरों में उछाल दिखाई दी, जबकि 1,199 शेयर गिरावट और 82 शेयर अनचेंज थे। 104 शेयर 52 सप्‍ताह के हाई लेवल पर थे और 8 शेयर 52 सप्‍ताह के निचले स्‍तर पर थे। 119 शेयरों में अपर सर्किट और 27 शेयरों में लोअर सर्किट देखा गया।

अचानक क्‍यों आई इतनी तेजी? 

शेयर बाजार में अचानक तेजी आईटी सेक्‍टर के शेयरों जैसे इंफोसिस, टीसीएस के शेयरों में उछाल के कारण आया। इसके अलावा, निवेशकों ने अंतिम समय में जमकर खरीदारी की है। आईटी सेक्‍टर में करीब 2 फीसदी की तेजी ने बाजार को ऊपर की ओर खींचा। वहीं कल आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक समाप्‍त हो रही है। ऐसे में कुछ राहत मिलने की उम्‍मीद की जा रही है, जिसे लेकर बाजार में तेजी आई है।

ये 10 शेयर 14% तक चढ़े 

  • स्‍मॉल सेक्‍टर की कंपनी महाराष्ट्र सीमलेस के शेयर (Mahseamless Share) आज करीब 14.57 प्रतिशत चढ़कर 762.80 पर पहुंच गए। 
  • CDSL के शेयर 8 प्रतिशत चढ़कर 1900 रुपए के करीब पहुंच गए थे। 
  • कलपतरू प्रोजेक्‍ट के शेयरों में 7 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 1247 रुपए पर था। 
  • फिनोलेक्‍स के शेयर 7 फीसदी चढ़कर 1311 रुपए पर पहुंच गए।
  • बीएसई के शेयरों में 12 फीसदी की उछाल आई और यह 5,200 पर पहुंच गया था। 
  • इंद्रपस्त्र गैस के शेयर 8 फीसदी, टाटा एलेक्‍सी के शेयर 4 फीसदी, जोमैटो के शेयर 4 फीसदी, बोश के शेयर 3 फीसदी और संवर्धन मदर के शेयर 3.5 फीसदी उछल गए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!