दिवाली के कारण आज शेयर बाजार बंद, नवंबर में इन दिनों पर नहीं होगी NSE-BSE में ट्रेडिंग, चेक करें लिस्ट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Nov, 2024 10:08 AM

after diwali holidays there will be no trading on these days in nse bse

नवंबर 2024 में बीएसई और एनएसई सहित भारतीय शेयर बाजार कुल दस दिनों तक बंद रहेंगे, जिसमें वीकेंड भी शामिल हैं। इस दौरान निवेशकों और ट्रेडर्स को सलाह दी जाती है कि वे शेयर बाजार में निवेश सोच समझ कर ही करें।

बिजनेस डेस्कः नवंबर 2024 में बीएसई और एनएसई सहित भारतीय शेयर बाजार कुल दस दिनों तक बंद रहेंगे, जिसमें वीकेंड भी शामिल हैं। इस दौरान निवेशकों और ट्रेडर्स को सलाह दी जाती है कि वे शेयर बाजार में निवेश सोच समझ कर ही करें।

आज यानी 1 नवंबर को भी दिवाली के चलते शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा। हालांकि, दिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए बाजार में कारोबार होगा।

कितने बजे होगी मुहूर्त ट्रेडिंग?

1 नवंबर 2024 को शुक्रवार के दिन बीएसई और एनएसई पर शाम 6 बजे से 7 बजे तक एक घंटे का विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा। इस मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए प्री-ओपनिंग सेशन शाम 5.45 बजे से 6 बजे तक होगा।

आइए, जानते हैं नवंबर में कितने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार

बीएसई और एनएसई वेबसाइटों के अनुसार, नवंबर में शेयर बाजार कुल 10 दिन बंद रहेगा। चेक करें लिस्ट

  • 2 नवंबर 2024: शनिवार को गोवर्धन पूजा और बलिप्रतिपदा के अवसर पर बाजार बंद रहेगा।
  • 3 नवंबर 2024: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 9 नवंबर 2024: शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 10 नवंबर 2024: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 15 नवंबर 2024: शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा।
  • 16 नवंबर 2024: शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 17 नवंबर 2024: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 23 नवंबर, 2024: शनिवार (वीकेंड)
  • 24 नवंबर, 2024: रविवार (वीकेंड)
  • 30 नवंबर, 2024: शनिवार (वीकेंड)

कल कैसी रही बाजार की चाल?

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार (31 अक्टूबर) को भारी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी 24,250 के स्तर से नीचे बंद हुआ। सेंसेक्स 553.12 अंक यानी 0.69 प्रतिशत गिरकर 79,389.06 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 135.50 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,205.30 पर बंद हुआ।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!