BSNL से 3000 करोड़ का वर्क ऑर्डर मिलने के बाद इस शेयर ने लगाई छलांग, 2 दिनों में 25% बढ़ा भाव

Edited By jyoti choudhary,Updated: 08 Nov, 2024 12:20 PM

after getting a work order of rs 3000 crore from bsnl

शुक्रवार को आईटीआई लिमिटेड (ITI Ltd) के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह बीएसएनएल (BSNL) से मिलने वाला नया वर्क ऑर्डर है। 7 नवंबर को आईटीआई लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया था कि उसकी अगुवाई...

बिजनेस डेस्कः शुक्रवार को आईटीआई लिमिटेड (ITI Ltd) के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह बीएसएनएल (BSNL) से मिलने वाला नया वर्क ऑर्डर है। 7 नवंबर को आईटीआई लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया था कि उसकी अगुवाई वाले कंसोर्टियम बीएसई के 3022 करोड़ रुपए के काम के लिए सबसे कम बोली लगाई है।

2 दिन में 25% चढ़ा भाव

बीते 2 कारोबारी दिनों के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 25 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। आज बीएसई में कंपनी के शेयर 272.05 रुपए के लेवल पर खुले थे। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 291 रुपए के लेवल पर पहुंच गया था।

क्या है वर्क डीटेल्स?

बीएसएनएल ने भारतनेट प्रोजेक्ट के लिए टेंडर निकाले थे। ITI की अगुवाई वाले कंसोर्टियम को 11 में से 2 पैकेज में सफल रहा है। ये टेंडर पैकेज 8 के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश, पैकेज 9 के तहत पश्चिम बंगाव, सिक्किम और अंडमान निकोबार के लिए है। इस साल के शुरुआत में बीएसएन ने 65000 करोड़ रुपए के टेंडर निकाले थे। भारतनेट के इस तीसरे चरण में 6.4 लाख, गांव और ग्राम पंचायत को हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन बीते एक साल में अच्छा नहीं रहा है। पिछले एक साल में आईटीआई लिमिटेड के शेयरों में महज 6.33 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 2024 के प्रदर्शन की बात करें तो पोजीशनल निवेशकों को 5.86 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स में करीब 10 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। बता दें, 2 साल से आईटीआई लिमिटेड के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 161 प्रतिशत का लाभ मिला है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!