mahakumb

Gold price Down: ऑल टाइम हाई के बाद औंधे मुंह गिरा सोना का दाम, चांदी भी फिसली

Edited By jyoti choudhary,Updated: 22 Feb, 2025 11:22 AM

after reaching an all time high price of gold fell sharply

शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली, जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान सोने को हुआ। कमजोर मांग के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना ₹700 टूटकर ₹88,750 प्रति 10 ग्राम पर आ गया। यह कीमत इसके अब तक के रिकॉर्ड उच्च स्तर से नीचे आ गई है।...

बिजनेस डेस्कः शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली, जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान सोने को हुआ। कमजोर मांग के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना ₹700 टूटकर ₹88,750 प्रति 10 ग्राम पर आ गया। यह कीमत इसके अब तक के रिकॉर्ड उच्च स्तर से नीचे आ गई है। वहीं, चांदी में भी गिरावट दर्ज की गई लेकिन इसका असर सोने की तुलना में कम रहा। गुरुवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना ₹89,450 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।

क्या रहा चांदी का हाल?

कारोबारियों ने कहा कि आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भी भाव 700 रुपए गिर गया। इससे यह सोना 88,350 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। कमजोर वैश्विक रुझानों के कारण भी गिरावट आई है।

वहीं स्थानीय बाजार में चांदी की भी कीमत में भी गिरावट आई। शुक्रवार को चांदी 300 रुपए गिरकर एक लाख रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। गुरुवार को चांदी का भाव 1,00,300 रुपए प्रति किलोग्राम था।

एमसीएक्स में भी गिरावट

वायदा कारोबार में एमसीएक्स पर अप्रैल आपूर्ति वाले सोने के अनुबंध का भाव 225 रुपए घटकर 85,799 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मार्च आपूर्ति के लिए चांदी वायदा 283 रुपए की गिरावट के साथ 96,830 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया।

आगे कैसी रहेगी स्थिति?

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, 'सोने का भाव कमजोर रहा और इसमें उतार-चढ़ाव रहा। एमसीएक्स में सोना 85,900 रुपए से 85,400 रुपए के बीच रहा, जबकि डॉलर सूचकांक के स्थिर रहने के बावजूद रुपये की कमजोरी ने कीमतों को 85,350 रुपए से ऊपर बनाए रखा।'

त्रिवेदी ने बताया कि बाजार सहभागियों का ध्यान आगामी मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस और मौजूदा घरेलू बिक्री के आंकड़ों पर रहेगा। इससे सोने की कीमतों में अस्थिरता बढ़ सकती है।

क्यों आई गिरावट?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के जिंस के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि शुक्रवार को सोने की कीमतें रेकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गईं। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कारोबारियो ने कीमती धातुओं में लंबे समय से जारी तेजी के बाद मुनाफावसूली की।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!