mahakumb

Upper Circuit Stock: इधर किया कंपनी खरीद का ऐलान, उधर शेयर में लगा अपर सर्किट, नई ऊंचाई पर पहुंची कीमत

Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 Dec, 2024 04:59 PM

after this decision of igi india shares hit an upper circuit

इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया लिमिटेड (IGI India) के शेयरधारकों के लिए गुरुवार का दिन खास साबित हुआ, जब कंपनी के शेयरों में 10% का अपर सर्किट लग गया। हाल ही में बंपर लिस्टिंग के बाद IGI के शेयर 580.45 रुपए तक पहुंच गए। यह तेजी कंपनी द्वारा...

बिजनेस डेस्कः इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट इंडिया लिमिटेड (IGI India) के शेयरधारकों के लिए गुरुवार का दिन खास साबित हुआ, जब कंपनी के शेयरों में 10% का अपर सर्किट लग गया। हाल ही में बंपर लिस्टिंग के बाद IGI के शेयर 580.45 रुपए तक पहुंच गए। यह तेजी कंपनी द्वारा दो प्रमुख कंपनियों का अधिग्रहण करने के फैसले के बाद देखी गई।

यह भी पढ़ें: 27 December Bank Holiday: कल शुक्रवार को बंद रहेंगे बैंक, जानें कारण

कितने में किया अधिग्रहण?

जिन कंपनियों का अधिग्रहण किया है, उनके नाम आईजीआई नीदरलैंड और इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट बीवी हैं। आईजीआई ने दोनों कंपनियों का 100 फीसदी अधिग्रहण किया है।

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसने आईजीआई नीदरलैंड में 100 फीसदी हिस्सेदारी 88,440,543 डॉलर में और इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट बीवी में भी 100 फीसदी हिस्सेदारी 69,761,445 डॉलर में खरीद ली है। इस अधिग्रहण के बाद IGI नीदरलैंड और इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट BV कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां बन गई हैं।

क्या होगा इन कंपनियों का काम?

अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से IGI नीदरलैंड का प्राइमरी बिजनेस नेचुरल डायमंड, लैब में तैयार किए गए डायमंड, ज्वैलरी और रंगीन पत्थरों को सर्टिफिकेट देना और मान्यता से संबंधित सेवाएं प्रदान करना है। साथ ही कंपनी एजुकेशनल प्रोग्राम भी करवाती है।

यह भी पढ़ें: LPG Price Cut: महंगे एलपीजी से मिली राहत! जानें कहां आधे हो गए दाम

मार्केट में हुई थी दमदार लिस्टिंग

आईजीआई के आईपीओ की हाल ही में शेयर मार्केट में लिस्टिंग हुई थी। यह आईपीओ एनएसई पर 22.3% प्रीमियम के साथ 510 रुपये पर लिस्ट हुआ था। वहीं बीएसई पर इस लिस्टिंग 21.1% प्रीमियम के साथ 505 रुपये पर हुई थी।

ऑल टाइम हाई पर पहुंचा शेयर
इस तेजी के साथ ही आईजीआई का शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इससे पहले यह मंगलवार को 527.70 रुपए पर बंद हुआ था। हालांकि लिस्टिंग के बाद यह शेयर गिरकर 454.55 रुपए पर आ चुका है। यह इसका निम्न स्तर है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!