ट्रंप की जीत के बाद इस रईस पर खूब बरस रहा पैसा, नेटवर्थ में आया बड़ा उछाल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Nov, 2024 11:50 AM

after trump s victory this rich man is getting a lot of money

जब से डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीता है, तब से Elon Musk की नेटवर्थ को पंख लग गए हैं। उनकी दौलत में हर दिन इजाफा हो रहा है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, एलन मस्क की नेटवर्थ 300 बिलियन डॉलर को पार कर गई है...

बिजनेस डेस्कः जब से डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीता है, तब से Elon Musk की नेटवर्थ को पंख लग गए हैं। उनकी दौलत में हर दिन इजाफा हो रहा है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, एलन मस्क की नेटवर्थ 300 बिलियन डॉलर को पार कर गई है यानी उनकी नेटवर्थ मुकेश अंबानी की दौलत की 3-गुनी से भी ज्यादा हो गई है। 3 साल में पहली बार मस्क की नेटवर्थ 300 अरब डॉलर के पार गई है। एलन मस्क के डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव के दौरान काफी सपोर्ट किया था। ट्रंप के जीतने के बाद अब निवेशक धड़ाधड़ टेस्ला के शेयर खरीद रहे हैं। जिस दिन ट्रंप जीते थे, उस दिन एक ही दिन में एलन मस्क की नेटवर्थ में 26.5 अरब डॉलर का इजाफा हो गया था। 

PunjabKesari

क्यों बढ़ रही मस्क की नेटवर्थ

लोगों को उम्मीद है कि डोनाल्ड ट्रंप की सरकार मस्क के कारोबारों के अनुकूल एनवायर्नमेंट क्रिएट करेगी। जैसे ट्रंप सेल्फ-ड्राइविंग चाइनीज इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर बैन लगा सकते हैं। इसे देखते हुए लोग जमकर टेस्ला के शेयर खरीद रहे हैं। मंगलवार के बाद से कंपनी के शेयर 28 फीसदी उछल गए हैं। टेस्ला के शेयर बढ़ने से शुक्रवार को मस्क की नेटवर्थ में 17.4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और यह 314 अरब डॉलर पर पहुंच गई। मस्क के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस हैं, जिनकी नेटवर्थ 230 अरब डॉलर है।

PunjabKesari

अडानी-अंबानी की नेटवर्थ में गिरावट

भारत के दो सबसे अमीर व्यक्तियों की नेटवर्थ में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नेटवर्थ 1.66 अरब डॉलर गिरकर 97.1 अरब डॉलर रह गई है। वहीं, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ 1.33 अरब डॉलर गिरकर 92.3 अरब डॉलर रह गई है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!