Air India Express का धमाकेदार ऑफर, बेहद कम है फ्लाइट की टिकट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Nov, 2024 10:57 AM

air india express s amazing offer hurry up or you will be late

अगर आप हवाई यात्रा (Air travel) करने की सोच रहे हैं लेकिन बजट की चिंता हैं, तो एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) का नया ऑफर आपकी चिंता दूर कर सकता है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 'फ्लैश सेल' की घोषणा की है, जिसमें आपको बेहद सस्ते किराए पर हवाई...

बिजनेस डेस्कः अगर आप हवाई यात्रा (Air travel) करने की सोच रहे हैं लेकिन बजट की चिंता हैं, तो एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) का नया ऑफर आपकी चिंता दूर कर सकता है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 'फ्लैश सेल' की घोषणा की है, जिसमें आपको बेहद सस्ते किराए पर हवाई यात्रा करने का मौका मिल रहा है। इस सेल के तहत हवाई किराए की शुरुआत केवल 1444 रुपए से हो रही है। यदि आपने पहले कभी हवाई यात्रा नहीं की है, तो यह ऑफर आपके लिए एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है।"

एयर इंडिया एक्सप्रेस ‘फ्लैश सेल’ ऑफर्स

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ‘फ्लैश सेल’ में एक्सप्रेस लाइट का सफर 1444 रुपए से शुरू है, जबकि एक्सप्रेस वैल्यू फेयर की शुरुआती कीमत 1599 रुपए है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है और 13 नवंबर 2024 तक ही बुकिंग की जा सकती है। आइए इस सेल के ऑफर्स की डिटेल जानते हैं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ‘फ्लैश सेल’ की इंपोर्टेंट डेट

अगर आप एयर इंडिया एक्सप्रेस की ‘फ्लैश सेल’ का लाभ उठाना चाहते हैं, तो 13 नवंबर 2024 तक घरेलू उड़ानों पर बुकिंग के लिए 19 नवंबर 2024 से 30 अप्रैल 2025 के बीच यात्रा के लिए खुली है।

एक्सप्रेस लाइट किराया

  • इस फ्लाइट का किराया केवल 1444 रुपए से शुरू होता है।
  • इसमें आपको 3 किलोग्राम का केबिन बैगेज मुफ्त मिलेगा।
  • यह ऑफर उन लोगों के लिए है जो अपनी हवाई यात्रा को किफायती रखना चाहते हैं।

एक्सप्रेस बिज किराया

  • यदि आप बिजनेस क्लास की लक्जरी का अनुभव लेना चाहते हैं, तो एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यहां 25 फीसदी की छूट दी है।
  • बिजनेस क्लास के शौकीनों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है।

लॉयल्टी और विशेष छूट

  • लॉग्ड-इन मेंबर्स के लिए जीरो कन्वीनियंस फीस है।
  • इसके अलावा, लॉयल्टी मेंबर्स के लिए विशेष ऑफर है, जिसके तहत ‘गॉरमेयर’ फूड, सीटों और एक्सप्रेस अहेड सर्विस पर 25 फीसदी छूट मिलेगी।
  • एयर इंडिया एक्सप्रेस ने स्टूडेंट्स, सीनियर सिटिज़न्स, डॉक्टर्स, नर्स और सशस्त्र बलों के लिए विशेष रियायती किराए की पेशकश भी की है।
     

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!