mahakumb

एयरबस गुरुग्राम में एयर इंडिया के साथ मिलकर खोलेगी पायलट प्रशिक्षण केंद्र

Edited By Parminder Kaur,Updated: 18 Jan, 2024 05:35 PM

airbus will open pilot training center in collab with air india in gurugram

यूरोपीय विमान विनिर्माता एयरबस ने हरियाणा के गुरुग्राम में पायलट प्रशिक्षण सुविधा स्थापित करने के लिए टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां 50-50 के अनुपात में...

बिजनेस डेस्क. यूरोपीय विमान विनिर्माता एयरबस ने हरियाणा के गुरुग्राम में पायलट प्रशिक्षण सुविधा स्थापित करने के लिए टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां 50-50 के अनुपात में एक संयुक्त उद्यम गठित करेंगी। इसके साथ ही एयरबस ने हैदराबाद स्थित अपनी इकाई में विमान रखरखाव इंजीनियरिंग प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए जीएमआर एयरो टेक्निक के साथ सहयोग की भी घोषणा की। 

PunjabKesari
एयरबस ने कहा कि 3,300 वर्ग मीटर में फैले टाटा एयरबस प्रशिक्षण केंद्र में 10 पूर्ण उड़ान सिम्युलेटर (एफएफएस), उड़ान प्रशिक्षण कक्षाएं और ब्रीफिंग एवं डीब्रीफिंग रूम भी मौजूद होंगे। इस केंद्र के चार ए320 एफएफएस की शुरुआती सिम्युलेटर के साथ अगले साल की शुरुआत से चालू होने की उम्मीद है। इसके जरिये 10 वर्षों में लगभग 5,000 नए पायलटों को ए320 और ए350 उड़ान का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं जीएमआर एयरो टेक्निक के साथ साझेदारी के तहत एयरबस प्रशिक्षु हैंडबुक, परीक्षा डेटाबेस, एयरबस अनुकूलित प्रशिक्षण मॉड्यूल तक ऑनलाइन पहुंच जैसी प्रशिक्षण सामग्री मुहैया कराएगी। इसके अलावा यह जीएमआर प्रशिक्षकों को प्रशिक्षित भी करेगा और प्रशिक्षण केंद्र का निरंतर मूल्यांकन भी प्रदान करेगा।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!