PNB ग्राहकों के लिए Alert, 10 अप्रैल से पहले कराएं यह काम, बंद हो सकता है खाता

Edited By jyoti choudhary,Updated: 29 Mar, 2025 04:30 PM

alert for pnb customers do this work before april 10

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों के लिए अहम सूचना है। बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशों के तहत ग्राहकों से 10 अप्रैल 2025 तक अपना नो योर कस्टमर (KYC) अपडेट करने की अपील की है। बता दें कि यह 31 मार्च, 2025 तक KYC अपडेट होने वाले खातों...

बिजनेस डेस्कः पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों के लिए अहम सूचना है। बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशों के तहत ग्राहकों से 10 अप्रैल 2025 तक अपना नो योर कस्टमर (KYC) अपडेट करने की अपील की है। बता दें कि यह 31 मार्च, 2025 तक KYC अपडेट होने वाले खातों पर लागू होता है। KYC अपडेट नहीं करने पर खाते के संचालन में रुकावट आ सकती है या खाता निष्क्रिय हो सकता है।

KYC अपडेट क्यों जरूरी है?

KYC एक अनिवार्य प्रक्रिया है, जिससे बैंक अपने ग्राहकों की पहचान सत्यापित कर पाते हैं। यह मनी लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी और अन्य वित्तीय अपराधों को रोकने में मदद करता है। RBI के नियमों के अनुसार, बैंकों को खातों की सुरक्षा और नियामकीय अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर KYC अपडेट कराना जरूरी होता है।

किन ग्राहकों को KYC अपडेट करना जरूरी है?

यह अपडेट उन खाताधारकों के लिए आवश्यक है, जिनके खाते 31 मार्च 2025 तक रिन्यूअल के लिए निर्धारित हैं। प्रभावित ग्राहकों को बैंक द्वारा भेजे गए SMS, ईमेल या आधिकारिक अधिसूचनाओं की जांच करनी चाहिए।

PNB में KYC कैसे अपडेट करें?

PNB ग्राहकों के लिए KYC अपडेट करने के कई विकल्प उपलब्ध हैं-

  • ब्रांच विजिट: ग्राहक किसी भी नजदीकी PNB शाखा में जाकर जरूरी दस्तावेज जमा कर सकते हैं।
  • PNB ONE/इंटरनेट बैंकिंग: पात्र ग्राहक PNB ONE ऐप या इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से ऑनलाइन KYC अपडेट कर सकते हैं।
  • ईमेल/डाक द्वारा: ग्राहक अपने KYC दस्तावेज रजिस्टर्ड ईमेल या डाक के जरिए भी अपनी आधार शाखा में भेज सकते हैं।

ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे समय सीमा से पहले अपना KYC अपडेट कराएं, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके। अधिक जानकारी के लिए PNB की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी शाखा से संपर्क करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!