Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Aug, 2024 02:04 PM
रियल्टी फर्म एलन ग्रुप ने गुरुग्राम में अपने शॉपिंग मॉल के निर्माण के लिए लीटन एशिया को 500 करोड़ रुपए का ठेका दिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने ऑस्ट्रेलियाई सीआईएमआईसी समूह की निर्माण कंपनी लीटन एशिया को अपनी नई पेशकश एलन इंपीरियल के लिए...
नई दिल्लीः रियल्टी फर्म एलन ग्रुप ने गुरुग्राम में अपने शॉपिंग मॉल के निर्माण के लिए लीटन एशिया को 500 करोड़ रुपए का ठेका दिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने ऑस्ट्रेलियाई सीआईएमआईसी समूह की निर्माण कंपनी लीटन एशिया को अपनी नई पेशकश एलन इंपीरियल के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक का निर्माण ठेका दिया है।
गुरुग्राम के सेक्टर 82 में स्थित इस मिश्रित उपयोग वाली परियोजना में एक लक्जरी रिटेल मॉल, एक पांच सितारा होटल और ब्रांडेड आवास शामिल हैं। लीटन नवंबर 2024 में निर्माण शुरू करेगी। एलन ग्रुप के चेयरमैन राकेश कपूर ने कहा कि कंपनी ने इससे पहले पिछले साल अगस्त में लीटन को 1,000 करोड़ रुपए का ठेका दिया था और एक बार फिर यह साझेदारी हुई है।