mahakumb

एलायंस एयर 30 जुलाई से फिर से शुरू करेगी मुंबई-दीव-भावनगर रूट की उड़ान

Edited By Pardeep,Updated: 26 Jul, 2020 11:25 PM

alliance air will resume the mumbai diu bhavnagar route from july 30

सार्वजनिक क्षेत्र की उड्डयन कंपनी एयर इंडिया के पूर्ण स्वामित्व वाली इसकी सहयोगी कंपनी एलायंस एयर ने आज कहा कि यह मुंबई से दीव होते हुए गुजरात के भावनगर तक की अपनी उड़ान 30 जुलाई से फिर से शुरू कर रही है। कंपनी की आज जारी विज्ञप्ति के ...

अहमदाबादः सार्वजनिक क्षेत्र की उड्डयन कंपनी एयर इंडिया के पूर्ण स्वामित्व वाली इसकी सहयोगी कंपनी एलायंस एयर ने आज कहा कि यह मुंबई से दीव होते हुए गुजरात के भावनगर तक की अपनी उड़ान 30 जुलाई से फिर से शुरू कर रही है।

कंपनी की आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह उड़ान हर सप्ताह तीन दिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को होगी। इसके लिए 70 सीटों वाले एटीआर 72 विमान का इस्तेमाल होगा और यह मुंबई से यह उड़ान संख्या 9आइ 623 के रूप में सुबह साढ़े नौ बजे उड़ कर 1035 बजे दीव और वहां से 1115 बजे उड़ान भर कर 1205 बजे भावनगर पहुंचेगी। 

वापसी में यह भावनगर से उड़ान संख्या 9आइ 624 के रूप में 1245 में उड़ कर 1335 में दीव पहुंचेगी। वहां से 1410 में उड़ान भर 1515 में मुंबई पहुंच जाएगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोरोना महामारी के मद्देनज़र उड़ान के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रियाओं का पूरी तरह पालन किया जाएगा। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!