Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Jan, 2025 12:42 PM
ऑनलाइन रिटेलर अमेजन ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है कि वह आने वाले दो महीने में कनाडा के क्यूबेक में अपने सभी सात गोदामों को बंद कर देगा। अमेजन का कहना है कि इस फैसले के बाद लंबे समय तक उनके कस्टमर्स की बचत होगी। हालांकि, कनाडाई संघ ने अमेजन पर आरोप...
बिजनेस डेस्कः ऑनलाइन रिटेलर अमेजन ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है कि वह आने वाले दो महीने में कनाडा के क्यूबेक में अपने सभी सात गोदामों को बंद कर देगा। अमेजन का कहना है कि इस फैसले के बाद लंबे समय तक उनके कस्टमर्स की बचत होगी। हालांकि, कनाडाई संघ ने अमेजन पर आरोप लगाया है कि उसने क्षेत्र में अपनी कोशिशों को रोकने के कारण गोदामों को बंद करने का निर्णय लिया है। संघ ने यह भी कहा कि उन्होंने एक गोदाम को सफलतापूर्वक संघबद्ध किया है। अमेजन के अनुसार, इस फैसले से ग्रेटर मॉन्ट्रियल क्षेत्र में लगभग 1,700 लोगों की नौकरियां प्रभावित होंगी, जिनमें से 250 कर्मचारी अस्थायी तौर पर काम कर रहे हैं।
प्रभावित कर्मचारियों को दिया था पैकेज
अमेजन की तरफ से जानकारी दी गई कि पैकेज को बांटने के लिए स्थानीय और तीसरे पक्ष की कंपनियों को नियुक्त करेगा। अमेजन की ओर से 2020 से पहले क्यूबेक में जिस बिजनेस मॉडल को फॉलो किया गया था, वो उसे फिर से इस्तेमाल करेगा। अमेजन प्रवक्ता बारबरा एग्रेट के मुताबिक, ये फैसला यूं ही नहीं लिया गया। उन्होंने बताया कि इस फैसले के बाद प्रभावित कर्मचारियों को एक पैकेज दिया जाएगा।
इस पैकेज में सुविधाओं के बंद होने के बाद 14 हफ्ते तक का वेतन दिया जाएगा। साथ ही नौकरी प्लेसमेंट संसाधनों जैसे लाभ को भी इसमें शामिल किया गया है। एग्रेट ने कहा कि यहां पर कंपनी के संचालन की समीक्षा की गई, जिसके बाद इसे बंद करने का फैसला लिया गया।
कनाडा ने बातचीत के लिए किया था संपर्क
अमेजन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बंद की जाने वाली साइटों में एक फुलफिलमेंट सेंटर, दो शॉर्टिंग सेंटर, तीन डिलीवरी स्टेशन और एक फेसिलिटी शामिल हैं। इसे अमेजन AMXL कहता है। ये टीवी और फर्नीचर जैसे बड़े सामानों की शिपमेंट में मदद करता है। कनाडा की नई तकनीकि, विज्ञान और उद्योग मंत्री, फ्रांस्वा-फिलिप शैम्पेन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि उन्होंने कनाडा में अमेजन के संचालन के प्रमुख से अपनी आपत्तियों को बताने और उस पर चर्चा करने के लिए संपर्क किया था।