अमेरिका ने Steel-Aluminum पर टैरिफ बढ़ाया, ट्रंप बोले- अमेरिका में बढ़ेंगी नौकरियां

Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Mar, 2025 12:10 PM

america increased tariffs on steel and aluminum jobs will increase

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 12 मार्च को सभी स्टील और एल्युमिनियम आयात पर टैरिफ बढ़ाकर 25% करने की आधिकारिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस कदम से अमेरिका में नौकरियां बढ़ेंगी, हालांकि इससे शेयर बाजार में अस्थिरता और आर्थिक मंदी...

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 12 मार्च को सभी स्टील और एल्युमिनियम आयात पर टैरिफ बढ़ाकर 25% करने की आधिकारिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस कदम से अमेरिका में नौकरियां बढ़ेंगी, हालांकि इससे शेयर बाजार में अस्थिरता और आर्थिक मंदी की चिंताएं भी गहराने लगी हैं।

2018 के टैरिफ से हटाई गई सभी छूट

ट्रंप ने 2018 में लगाए गए स्टील और एल्युमिनियम टैरिफ से सभी छूट हटा दी हैं, साथ ही एल्यूमिनियम पर टैरिफ 10% से बढ़ाकर 25% कर दिया गया है। यह फरवरी में जारी निर्देश का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य वैश्विक व्यापार को पुनर्गठित करना और अमेरिका की औद्योगिक प्रतिस्पर्धा बढ़ाना बताया गया है।

कई देशों पर नए टैरिफ लागू

अमेरिका ने पहले ही कनाडा, मैक्सिको और चीन पर अलग-अलग टैरिफ लागू किए थे। अब 2 अप्रैल से यूरोपीय संघ (EU), ब्राजील और दक्षिण कोरिया से होने वाले आयात पर "रिसीप्रोकल" (पारस्परिक) टैरिफ लगाने की योजना बनाई जा रही है।

अमेरिकी कंपनियों को घरेलू निवेश के लिए प्रोत्साहन

ट्रंप ने कारोबारी गोलमेज सम्मेलन में दावा किया कि उच्च टैरिफ के चलते कंपनियां अमेरिका में फैक्ट्रियों में निवेश कर रही हैं। हालांकि, इस फैसले के कारण S&P 500 इंडेक्स में हाल ही में 8% की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन ट्रंप ने इसे तात्कालिक असर बताते हुए कहा कि लंबी अवधि में इसका फायदा होगा।

ट्रंप ने कहा, "जितना अधिक टैरिफ बढ़ेगा, उतनी अधिक संभावना है कि कंपनियां अमेरिका में निर्माण करेंगी। सबसे बड़ी जीत यह होगी कि वे यहां आएं और नौकरियां पैदा करें।"

कनाडा के स्टील-एल्युमिनियम पर 50% टैरिफ की योजना बदली

ट्रंप ने कनाडा से आयातित स्टील और एल्युमिनियम पर 50% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, लेकिन ओंटारियो प्रांत द्वारा मिशिगन, मिनेसोटा और न्यूयॉर्क को बेची जाने वाली बिजली पर अधिभार लगाने की योजना स्थगित करने के बाद उन्होंने 25% टैरिफ पर ही बने रहने का फैसला किया।

ट्रंप की यह नीति उनके पहले कार्यकाल की अपूर्ण व्यापार नीतियों को पूरा करने का प्रयास माना जा रहा है। हालांकि, बढ़ते टैरिफ से व्यापारिक तनाव बढ़ सकता है और महंगाई दर पर भी असर पड़ सकता है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!