बाजार में गिरावट के बीच Adani Group की कंपनियों के शेयर चमके, इन शेयरों में लगा Upper Circuit

Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Nov, 2024 12:46 PM

amid the fall in the market shares of adani group companies shined

जहां एक तरफ भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ अडानी ग्रुप की सूचीबद्ध 11 कंपनियों में से 9 के शेयरों में गुरुवार को शानदार बढ़त देखी गई। कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 700 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 79,500 पर...

बिजनेस डेस्कः जहां एक तरफ भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ अडानी ग्रुप की सूचीबद्ध 11 कंपनियों में से 9 के शेयरों में गुरुवार को शानदार बढ़त देखी गई। कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 700 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 79,500 पर और एनएसई निफ्टी 200 से ज्यादा अंक फिसलकर 24,072.55 के स्तर पर कारोबार करते दिखे।

बीएसई पर अडानी टोटल गैस के शेयर में 14.96%, अडानी पावर में 8.65%, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 10%, अडानी ग्रीन एनर्जी में 10%, अडानी एंटरप्राइजेज में 3.87%, एनडीटीवी में 0.94%, अडानी विल्मर में 0.71%, अंबुजा सीमेंट्स में 0.78% और सांघी इंडस्ट्रीज में 0.40% की वृद्धि दर्ज की गई।

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने दिन के लिए अपने ऊपरी सर्किट को छू लिया। हालांकि एसीसी और अडानी पोर्ट्स के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही।

इसके विपरीत, भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल रही है। दोपहर 12 बजे, बीएसई सेंसेक्स 700 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 79,500 पर और एनएसई निफ्टी 200 से ज्यादा अंक फिसलकर 24,072.55 के स्तर पर कारोबार करते दिखे।

अडानी ग्रीन एनर्जी पर रिश्वतखोरी के आरोपों का खंडन

इससे पहले अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने बुधवार को स्पष्ट किया कि गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अदाणी पर अमेरिका के विदेशी भ्रष्टाचार आचरण अधिनियम (FCPA) के तहत रिश्वतखोरी के आरोप नहीं हैं। कंपनी ने बताया कि आरोप प्रतिभूति धोखाधड़ी से संबंधित हैं, जिनके तहत केवल मौद्रिक दंड हो सकता है।

एजीईएल पर आरोप है कि सौर ऊर्जा के ठेके हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की रिश्वत दी गई। हालांकि, कंपनी ने इसे निराधार बताते हुए कानूनी बचाव के लिए सभी विकल्पों को अपनाने की बात कही है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!