Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Oct, 2024 04:07 PM
भारतीय शेयर बाजार में आज गुरुवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 2.10 फीसदी या 176 अंक की गिरावट के साथ 82,497 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में सबसे अधिक गिरावट एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, एशियन...
बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार में आज गुरुवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 2.10 फीसदी या 176 अंक की गिरावट के साथ 82,497 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में सबसे अधिक गिरावट एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति में देखने को मिली। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 2.12 फीसदी या 546 अंक की गिरावट के साथ 25,250 पर बंद हुआ।
बाजार में गिरावट के बीच भी अपर सर्किट में रहे ये शेयर
Taylormade Rene
इस शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा था। इससे शेयर की कीमत बढ़कर 447.55 रुपए पर बंद हुआ।
Reliance Power
रिलायंस पावर के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा था। शेयर की कीमत बढ़कर 53.65 रुपए पर बंद हुआ।
Asian Hotels
एशियन होटल (नॉर्थ) लिमिटेड के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा था। शेयर की कीमत 220.75 रुपए पर बंद हुआ।
Ravindra Energy
रविंद्र एनर्जी के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा था। शेयर की कीमत बढ़कर 138.70 रुपए पर बंद हुआ।
Surana Solar
सुराना सोलर के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा था। इस शेयर की कीमत 65.39 रुपए पर बंद हुआ।
Sejal Glass
सेजल ग्लास के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा था। शेयर की कीमत 427.90 रुपए पर बंद हुआ।
Eurotex
यूरोटेक्स के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा था। इससे शेयर की कीमत 17.98 रुपए पर पहुंच गई लेकिन यह 17.88 रुपए पर बंद हुआ।
Alacrity Sec
इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा था। इससे शेयर की कीमत बढ़कर 143.35 रुपए पर बंद हुआ।