mahakumb

PNB में सामने आया एक और बड़ा बैंकिंग घोटाला, 271 करोड़ रुपए का हुआ फ्रॉड

Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Feb, 2025 03:03 PM

another big banking scam surfaced in pnb fraud of rs 271 crore

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में एक और बड़ा बैंकिंग घोटाला सामने आया है। इस बार ओडिशा की गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड पर 270.57 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। बैंक ने इस मामले की जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और शेयर बाजार को दी है। यह फ्रॉड...

बिजनेस डेस्कः पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में एक और बड़ा बैंकिंग घोटाला सामने आया है। इस बार ओडिशा की गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड पर 270.57 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। बैंक ने इस मामले की जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और शेयर बाजार को दी है। यह फ्रॉड देश के तीसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक के लिए एक और बड़ी चुनौती बन सकता है।

भुवनेश्वर की स्टेशन स्क्वायर ब्रांच ने दिया था लोन

पंजाब नेशनल बैंक ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि ये फ्रॉड 270.57 करोड़ रुपए का है। इसमें कहा गया है कि भुवनेश्वर स्थित स्टेशन स्क्वायर ब्रांच ने कंपनी को लोन दिया था। निर्धारित मानदंडों के अनुसार, बैंक पहले ही 270.57 करोड़ रुपए का प्रावधान कर चुका है। 

बताते चलें कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2024) में पीएनबी का नेट प्रॉफिट दोगुना से भी ज्यादा होकर 4508 करोड़ रुपए हो गया था, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2223 करोड़ रुपए था। इस दौरान बैंक की कुल इनकम भी बढ़कर 34,752 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले 2023-24 की दिसंबर तिमाही में 29,962 करोड़ रुपए थी। पीएनबी की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग ऐसेट (जीएनपीए) रेश्यो घटकर 4.09 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 6.24 प्रतिशत था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!