अनिल अंबानी के लिए आई एक और अच्छी खबर, रॉकेट बना इस कंपनी का शेयर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Nov, 2024 10:42 AM

another good news for anil ambani this company s shares rocketed

भारी कर्ज में डूबे उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani) के दिन अब फिरने लगे हैं। अब उन्होंने अपनी एक और कंपनी कंपनी को कर्ज मुक्त कर दिया है। रिलायंस पावर (Reliance Power) की सहयोगी कंपनी रोजा पावर (Rosa Power) सप्लाई कंपनी ने सिंगापुर स्थित कर्जदाता...

बिजनेस डेस्कः भारी कर्ज में डूबे उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani) के दिन अब फिरने लगे हैं। अब उन्होंने अपनी एक और कंपनी कंपनी को कर्ज मुक्त कर दिया है। रिलायंस पावर (Reliance Power) की सहयोगी कंपनी रोजा पावर (Rosa Power) सप्लाई कंपनी ने सिंगापुर स्थित कर्जदाता वर्डे पार्टनर्स को 485 करोड़ रुपए का और कर्ज चुका दिया है। इसके साथ ही रोजा पावर अब कर्ज-मुक्त कंपनी बन गई है। कंपनी ने बयान में कहा कि उसने जीरो-डेट की स्थिति हासिल कर ली है और निर्धारित समय से पहले ही 1,318 करोड़ रुपए का भुगतान करके अपने बकाया ऋण का पूर्ण निपटान कर लिया है। इससे पहले रोजा पावर ने सितंबर में वर्डे पार्टनर्स को 833 करोड़ रुपए भुगतान किया था। इस खबर के बाद से कंपनी के शेयर अपर सर्किट में पहुंच गया।

यह भी पढ़ें: SBI, ICICI, HDFC और PNB के खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, हो गया यह बदलाव

रोजा पावर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के निकट रोजा गांव में 1,200 मेगावाट का कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्र संचालित करती है। इससे रिलायंस पावर की बैलेंस शीट मजबूत होगी। कंपनी ने हाल में 1,525 करोड़ रुपए का प्रीफेरेंशियल इश्यू जारी किया था। रेगुलेटरी जानकारी के मुताबिक कंपनी के प्रीफेरेंशियल इश्यू से रिलायंस पावर की नेटवर्थ 11,155 करोड़ रुपए से बढ़कर 12,680 करोड़ रुपए से अधिक हो जाने की उम्मीद है। इससे कंपनी को ग्रीन एनर्जी सेक्टर में अपनी स्थिति मजबूत करने का मौका मिलेगा।

अडानी की नजर

रिलायंस पावर देश में निजी सेक्टर की बड़ी कंपनियों में शामिल है। इसके पास कोल, गैस, हाइड्रो और रिन्यूएबल एनर्जी का बड़ा पोर्टफोलियो है। रिलायंस पावर की स्थापित क्षमता 5,300 मेगावाट है। बुधवार को कंपनी का शेयर बीएसई पर पांच फीसदी का अपर सर्किट छूने के बाद 43.47 रुपए पर बंद हुआ। गुरुवार को भी बाजार में गिरावट के बावजूद कंपनी का शेयर अपर सर्किट में पहुंच गया। बीएसई पर यह शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी तेजी के साथ 45.64 रुपए पर पहुंच गया। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 18,333.46 करोड़ रुपए पहुंच गया। मुंबई को पावर सप्लाई करने वाले रिलायंस पावर के एक प्लांट पर देश के दूसरे बड़े रईस गौतम अडानी की नजर है।

यह भी पढ़ें: Gold-Silver Price Down: सोना-चांदी खरीदने का शानदार मौका, औंधे मुंह गिरे दाम, चेक करें ताजा दाम

एक साल में दिया 126 फीसदी का रिटर्न

वैसे रिलायंस पावर का शेयर निवेशकों को बीते एक साल में मोटा रिटर्न दे चुका है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार कंपनी का शेयर बीते एक साल में करीब 126 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। वहीं बीते 6 महीने में 69.34 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है। मौजूदा साल में रिलायंस पावर का शेयर निवेशकों को 81.50 फीसदी की कमाई करा चुका है। वहीं एक महीने में कंपनी के शेयर में 10.24 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। जानकारों के अनुसार रिलायंस पावर के शेयर में आने वाले दिनों में तेजी देखने को मिल सकती है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!