एक और स्टॉक की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री, लिस्टिंग के तुरंत बाद ही लगा अपर सर्किट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Dec, 2024 12:17 PM

another stock made a blockbuster entry in the stock market

शेयर बाजार में एक और स्टॉक ने शानदार एंट्री की है। एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स का आईपीओ 95 रुपए के प्राइस बैंड पर जारी हुआ था और इसका शेयर 180 रुपए पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के तुरंत बाद शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जिससे यह 189.50 रुपए के अपर...

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में एक और स्टॉक ने शानदार एंट्री की है। एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स का आईपीओ 95 रुपए के प्राइस बैंड पर जारी हुआ था और इसका शेयर 180 रुपए पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के तुरंत बाद शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, जिससे यह 189.50 रुपए के अपर सर्किट पर पहुंच गया और ट्रेडिंग रोक दी गई।

लिस्टिंग के दौरान करीब 0.29 मिलियन शेयरों का 10.69 करोड़ रुपए के कुल मूल्य पर कारोबार हुआ। एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के शेयरों की यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के अनुमान के अनुरूप रही, जो 89.47% की वृद्धि दिखाती है। हालांकि, निवेशकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि ग्रे मार्केट केवल संकेत देता है और इस पर पूरी तरह निर्भर नहीं होना चाहिए।

कंपनी के आईपीओ ने 5 दिसंबर से 9 दिसंबर 2024 तक निवेशकों का ध्यान खींचा। यह 90-95 रुपए प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर उपलब्ध था और इसे 530 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया।

कंपनी के बारे में जानकारी

2002 में स्थापित एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स GRECKSTER ब्रांड के तहत प्रेस-ऑन बैंड और इंडस्ट्री न्यूमेटिक टायर जैसे उत्पादों का निर्माण और बिक्री करती है। कंपनी अपने उत्पादों को वैश्विक बाजारों में निर्यात करती है, जिसमें अमेरिका, यूएई, रूस और यूरोपीय देशों सहित कई बड़े बाजार शामिल हैं।

कंपनी बेल्जियम, यूएई और अमेरिका में स्थित अपने गोदामों का संचालन भी देखती है, जिससे वह ग्राहकों को तेज और कुशल सेवा प्रदान करती है।
 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!