कोविड के बाद एक और वायरस....भारत में आए मामले से हिला शेयर बाजार, डूबे 10 लाख करोड़

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Jan, 2025 01:35 PM

another virus after covid   stock market shaken by the case in india

चीन में वायरस के फैलने की खबरों के बीच बेंगलुरु में भारत का पहला एचएमपीवी (ह्यूमन मेटापनेमोवायरस) मामला सामने आने से शेयर बाजार में खलबली मच गई। सेंसेक्स में 1,100 अंकों से अधिक की गिरावट आई और निफ्टी लगभग 1.4% टूट गया। इस गिरावट के चलते निवेशकों को...

बिजनेस डेस्कः चीन में वायरस के फैलने की खबरों के बीच बेंगलुरु में भारत का पहला एचएमपीवी (ह्यूमन मेटापनेमोवायरस) मामला सामने आने से शेयर बाजार में खलबली मच गई। सेंसेक्स में 1,100 अंकों से अधिक की गिरावट आई और निफ्टी लगभग 1.4% टूट गया। इस गिरावट के चलते निवेशकों को करीब 10 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भारी बिकवाली देखी जा रही है, वहीं पीएसयू बैंक, रियल एस्टेट और तेल-गैस क्षेत्र के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट आई है। प्रमुख बैंक जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, केनरा बैंक और बड़े कंपनियों जैसे एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, और कोटक महिंद्रा बैंक में भी भारी गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें: why market down today: चीन के वायरस की भारत में एंट्री से घबराया बाजार, आई बड़ी गिरावट 

कोविड के बाद एक और वायरस

कोविड-19 का खौफ आम लोगों और शेयर बाजार से खत्म ही हुआ था कि चीन से एक और वायरस का आगमन हो चुका है। कर्नाटक के बेंगलूरू शेहर में दो केस कंफर्म होने के बाद शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 1,100 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है जिसकी वजह से इंडेक्स 77,959.95 अंकों पर आ गया है जबकि आज सुबह मामूली तेजी के साथ 79,281.65 अंकों पर ओपन हुआ था।

जबकि शुक्रवार को 700 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 79,223.11 अंकों पर बंद हुआ था। इसका मतलब है कि लगातार दो कारोबारी दिनों में सेंसेक्स में 1,983.76 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है। गुरुवार को सेंसेक्स अच्छी तेजी के साथ 79,943.71 अंकों पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें: Stock Market Crash: अचानक शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, Tata Steel से लेकर Adani Ports तक टूटे ये शेयर 

वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी करीब डेढ़ फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल चुकी है। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 403.25 अंकों की गिरावट के साथ 23,601.50 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वैसे शुक्रवार को निफ्टी गिरावट के साथ 24004.75 अंकों पर बंद हुआ था। वैसे निफ्टी लगातार दो कारोबारी सत्रों में 587.15 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है। वैसे गुरुवार को निफ्टी 24,188.65 अंकों पर बंद हुआ था। वैसे सोमवार को निफ्टी मामूली तेजी के साथ 24,045.80 अंकों के साथ ओपन हुआ था।

शेयर बाजार निवेशकों को मोटा नुकसान

इस गिरावट की वजह से शेयर बाजार निवेशकों को मोटा नुकसान हो चुका है। आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को सेंसेक्स का मार्केट कैप 4,49,78,130.12 करोड़ रुपए था। जो कारोबारी सत्र के दौरान घटकर 4,39,44,926.57 करोड़ रुपए पर आ गया। इसका मतलब है कि कुछ ही घंटों में निवेशकों को 10,33,203.55 लाख करोड़ रुपए डूब गए। अगर बात बीते दो कारोबारी सत्रों की करें तो शेयर बाजार निवेशकों को 11,02,419.14 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!