mahakumb

Smartwatch मार्केट में खत्म हुई Apple की बादशाहत! इस चीनी ब्रांड ने छोड़ा पीछे

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Dec, 2024 10:52 AM

apple s reign in the smartwatch market is over this chinese brand

हुआवेई ने स्मार्टवॉच मार्केट में ऐपल को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनने का खिताब हासिल कर लिया है। इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन (IDC) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, वीयरेबल डिवाइस मार्केट में चीन ने तेज वृद्धि दर्ज की है। सालाना 20 प्रतिशत...

बिजनेस डेस्कः हुआवेई ने स्मार्टवॉच मार्केट में ऐपल को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बनने का खिताब हासिल कर लिया है। इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन (IDC) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, वीयरेबल डिवाइस मार्केट में चीन ने तेज वृद्धि दर्ज की है। सालाना 20 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ चीन ने 4.58 करोड़ यूनिट्स शिप की हैं, जिसमें हुआवेई टेक्नोलॉजीज का योगदान सबसे अधिक है।

Huawei ने कितने अंतर से ऐपल को पछाड़ा?

शिपिंग वॉल्यूम पर नजर डालें तो साल 2024 की पहली से तीसरी तिमाही में चीनी कंपनी ने 2.36 करोड़ यूनिट्स को शिप किया। इस तरह वह 16.9 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा जमाने में सफल रही। दूसरी तरफ ऐपल इस साल की पहली तीन तिमाहियों में 16.2 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ 2.25 करोड़ यूनिट शिप कर सकी।

सालाना आधार पर बदलाव देखें तो 2023 की पहली तीन तिमाहियों में ऐपल ने 18.4 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ 2.58 करोड़ यूनिट्स शिप की थी। वहीं Huawei इस अवधि के दौरान 11.6 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ केवल 1.63 करोड़ यूनिट्स शिप कर पाई थी। इस आधार पर यह साफ है कि Huawei की बिक्री खूब बढ़ी है, जबकि ऐपल अपनी बिक्री को बरकरार नहीं रख पाई।

यहां यह बता देना जरूरी है कि ग्लोबल टेक मार्केट में ऐपल और Huawei के बीच तगड़ा मुकाबला है। यह उस समय और बढ़ गया था, जब अमेरिका ने Huawei के आयात पर कई प्रतिबंध लगा दिए थे। इस वजह से वह अमेरिका से प्रोडक्ट का आयात नहीं कर पाई थी। कंपनी ने इस चुनौती को पार किया और अब ऐपल को पछाड़ दिया है।

अन्य कंपनियों से भी ऐपल को खतरा

ऐपल को केवल Huawei से ही चुनौती नहीं मिल रही है। सैमसंग और शाओमी जैसे कंपनियां भी सालाना आधार पर अपनी वृद्धि में ऐपल को पछाड़ रही है। इसका मतलब यह हुआ कि सालाना आधार पर इन कंपनियों की शिपिंग में ऐपल की तुलना में अधिक बढ़ोतरी देखी जा रही है।

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!