Edited By ,Updated: 12 Jan, 2015 05:15 PM
एशियाई बाजारों में नरमी के बीच स्थानीय वायदा बाजार में सटोरियों की आेर से सौदे घटाने कच्चा तेल वायद में 0.70 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई और भाव 2,962 रुपए प्रति बैरल तक आ गए।
नई दिल्ली: एशियाई बाजारों में नरमी के बीच स्थानीय वायदा बाजार में सटोरियों की आेर से सौदे घटाने कच्चा तेल वायद में 0.70 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई और भाव 2,962 रुपए प्रति बैरल तक आ गए।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर मांग एवं आपूर्ति की बहुतायत के कारण कच्चा तेल कीमतों में गिरावट के बाद वायदा कारोबार में कारोबारी धारणा कमजोर बनी रही। कच्चा तेल की कीमतें पहले से ही साढ़े 5 वर्ष के निम्नतम स्तर पर हैं।
एमसीएक्स में कच्चा तेल के जनवरी डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 21 रुपए अथवा 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,962 रुपए प्रति बैरल रह गई जिसमें 6,231 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार कच्चा तेल के फरवरी डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 16 रुपए अथवा 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,031 रुपए प्रति बैरल रह गई जिसमें 691 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इस बीच न्यूयार्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल का फरवरी डिलीवरी अनुबंध 81 सेन्ट की गिरावट के साथ 47.55 डॉलर प्रति बैरल रह गया। ब्रेंट क्रूड फरवरी अनुबंध में 90 सेन्ट की गिरावट दर्ज की गई और यह 49.21 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।