Edited By ,Updated: 21 Apr, 2015 03:03 PM
एयर कूलर बनाने वाली कंपनी सिम्फनी का 31 मार्च को समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ 35.07 प्रतिशत बढ़कर 36.51 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।
मुंबईः एयर कूलर बनाने वाली कंपनी सिम्फनी का 31 मार्च को समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ 35.07 प्रतिशत बढ़कर 36.51 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। पिछले साल की समान तिमाही में उसे 27.03 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद बीएसई को बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय 26.6 प्रतिशत बढ़कर 146.29 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। यह 31 मार्च 2014 को समाप्ति तिमाही में 115.55 करोड़ रुपए रही थी।
हालांकि, यह 31 दिसंबर 2014 को समाप्ति तिमाही के 155.55 करोड़ रुपए से कम है। कंपनी ने बताया कि इस दौरान घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उसके कूलरों की कुल बिक्री 187718 इकाई से 13.3 फीसदी बढ़कर 212640 इकाई पर पहुंच गई है।