Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Jan, 2025 11:23 AM
स्टैलियन इंडिया का आईपीओ (Stallion India IPO) आज गुरुवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयर 90 रुपए के आईपीओ प्राइस से करीब 34% प्रीमियम के साथ 120 रुपए पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के साथ ही इसमें 5% का अपर सर्किट लग गया और...
बिजनेस डेस्कः स्टैलियन इंडिया का आईपीओ (Stallion India IPO) आज गुरुवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयर 90 रुपए के आईपीओ प्राइस से करीब 34% प्रीमियम के साथ 120 रुपए पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के साथ ही इसमें 5% का अपर सर्किट लग गया और यह 125.99 रुपए के इंट्रा डे हाई तक पहुंच गया। इस प्रदर्शन के साथ निवेशकों को पहले ही दिन 40% से अधिक का मुनाफा हुआ।
बता दें कि रेफ्रिजरेंट्स सप्लायर्स स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का आईपीओ निवेश के लिए 16 जनवरी को खुलकर 20 जनवरी को बंद हुआ था। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 85 रुपए से 90 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था।
189 गुना हुआ था सब्सक्राइब
तीन दिन में कंपनी के आईपीओ को 189 गुना सब्सक्राइब किया गया था। आईपीओ में 1.78 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया इश्यू और इसके प्रमोटर्स, शहजाद शेरियार रुस्तमजी द्वारा 43.02 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है। प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर आईपीओ 199.45 करोड़ रुपए का आंका गया था।
कंपनी का कारोबार
कंपनी एयर-कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन, अग्निशमन, सेमीकंडक्टर विनिर्माण, वाहन विनिर्माण, फार्मास्यूटिकल्स और मेडिकल, ग्लास बोतल निर्माण, एरोसोल और स्प्रे फोम अनुप्रयोगों सहित विभिन्न उद्योगों की सेवा करती है। आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में प्रस्तावित सुविधाओं के लिए पूंजीगत व्यय और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।