Edited By ,Updated: 16 Feb, 2017 03:28 PM
![asian paints to acquire sri lankan firm causeway](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2017_2image_15_55_190489997asianpaints-ll.jpg)
एशियन पेंट्स की अनुषंगी कंपनी बर्जर इंटरनेशनल श्रीलंका की कॉजवे पेंट्स का पूरी तरह अधिग्रहण करेगी।
नई दिल्लीः एशियन पेंट्स की अनुषंगी कंपनी बर्जर इंटरनेशनल श्रीलंका की कॉजवे पेंट्स का पूरी तरह अधिग्रहण करेगी। यह सौदा पूर्णतया नकद में होगा। बंबई शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसकी अप्रत्यक्ष अनुषंगी कंपनी बर्जर इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, सिंगापुर ने श्रीलंका की कॉजवे पेंट्स लंका प्राइवेट लिमिटेड के मौजूदा शेयरधारकों के साथ एक शेयर खरीद समझौता किया है। कंपनी नकद सौदे में कॉजवे की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। हालांकि एशियन पेंट्स ने इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है।