Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Dec, 2024 03:06 PM
जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी (Audi) ने भारत में अपने सभी मॉडलों की कीमत में तीन फीसदी तक का इजाफा करने का ऐलान किया है। यह बढ़ी हुई कीमत 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगी। कंपनी का कहना है कि इनपुट और ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट में वृद्धि के कारण उसे...
बिजनेस डेस्कः जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी (Audi) ने भारत में अपने सभी मॉडलों की कीमत में तीन फीसदी तक का इजाफा करने का ऐलान किया है। यह बढ़ी हुई कीमत 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगी। कंपनी का कहना है कि इनपुट और ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट में वृद्धि के कारण उसे अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ानी पड़ रही है। इस बदलाव से ऑडी की एक्स-शोरूम कीमतों में करीब तीन फीसदी की बढ़ोतरी होगी। पिछले वित्तीय वर्ष में ऑडी इंडिया की बिक्री में 33 फीसदी का इजाफा हुआ था, जिसमें 7,027 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई।
ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि बढ़ती इनपुट लागत के कारण कंपनी 1 जनवरी से अपनी गाड़ियों की कीमत में 3 फीसदी तक बढ़ोतरी कर रही है। ऑडी इंडिया और उसके डीलर पार्टनर्स की टिकाऊ ग्रोथ के लिए ऐसा करना जरूरी है। हम अपने उपभोक्ताओं पर मूल्य वृद्धि का कम से कम बोझ डालना चाहते हैं। ऑडी भारत में अपने कई मॉडल बेचती है। इनमें Audi A4, Audi A6, Audi Q3, Audi Q3 Sportback, Audi Q5, Audi Q7, Audi Q8, Audi S5 Sportback, Audi RS5 Sportback, Audi RS Q8, Audi Q8 50 e-tron, Audi Q8 55 e-tron, Audi Q8 Sportback 50 e-tron, Audi Q8 Sportback 55 e-tron, Audi e-tron GT और Audi RS e-tron GT शामिल हैं।
गाड़ियों की बिक्री बढ़ी
इस बीच नवंबर में शादियों के सीजन में देश में गाड़ियों की बिक्री में तेजी देखने को मिली। ग्रामीण इलाकों में मांग बढ़ने और एसयूवी की बढ़ती डिमांड से मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की गाड़ियों में तेजी रही। दूसरी ओर हाल में लिस्ट हुई कंपनी हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले दो फीसदी गिरावट आई। मारुति सुजुकी की बिक्री में 5 फीसदी तेजी आई जबकि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 44 फीसदी उछली है।