mahakumb

July Auto Sales 2024: ऑटो कंपनियों ने जारी किए बिक्री के आंकड़े, जानें किस कंपनी की बढ़ी सेल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Aug, 2024 04:50 PM

auto companies released july sales figures know which company

ऑटो कंपनियों ने आज अपनी जुलाई बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। कारों की बिक्री के धमाकेदार आंकड़ों की उम्मीद कम ही है, हालांकि टू-व्हीलर की बिक्री में पिछले महीने डबल डिजिट ग्रोथ जरूर देखने को मिली, इसमें भी लीडरशिप बजाज ऑटो और होंडा की रही है।

बिजनेस डेस्कः ऑटो कंपनियों ने आज अपनी जुलाई बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। कारों की बिक्री के धमाकेदार आंकड़ों की उम्मीद कम ही है, हालांकि टू-व्हीलर की बिक्री में पिछले महीने डबल डिजिट ग्रोथ जरूर देखने को मिली, इसमें भी लीडरशिप बजाज ऑटो और होंडा की रही है।

आज टाटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, अशोक लीलैंड, बजाज ऑटो और TVS मोटर ने बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। जानें किस कंपनी के वाहन बिके सबसे ज्यादा....

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M): सेल्‍स बढ़ी, एक्‍सपोर्ट घटा

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जुलाई में कमर्शियल व्‍हीकल सेगमेंट में अच्‍छी ग्रोथ हासिल की, हालांकि 3-व्हीलर सेल्स में भारी गिरावट देखी गई। एक्‍सपोर्ट के आंकड़े में भी कमी आई।

  • जुलाई में टोटल ऑटो सेल्‍स 66,444 यूनिट
  • घरेलू कमर्शियल व्‍हीकल सेल्‍स 19,713 यूनिट
  • घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री 15% बढ़कर 41,623 यूनिट (YoY)
  • 3-व्हीलर सेल्स 45% घटकर 3,593 यूनिट (YoY)
  • टोटल एक्सपोर्ट 4% घटकर 1,515 यूनिट (YoY)

PunjabKesari

टाटा मोटर्स: जून के बाद जुलाई में भी गिरी सेल

टाटा मोटर्स की बिक्री लगातार गिरी है। जून में भी कंपनी की घरेलू बिक्री 8% गिरी थी और अब एक बार फिर जुलाई में भी 11% की गिरावट दर्ज की गई है।

  • कुल पैसेंजर व्हीकल सेल्‍स 6% गिर कर 44,954 यूनिट (YoY)
  • कुल कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 18% गिर कर 27,042 यूनिट (YoY)
  • घरेलू बिक्री 11% गिर कर 70,161 यूनिट (YoY)
  • टोटल सेल 80,633 से गिर कर 71,996 यूनिट (YoY)

अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की सेल गिरी 

अशोक लेलैंड की घरेलू बिक्री 9% घटकर 12,926 यूनिट रह गई है। वहीं कंपनी की मिड एंड हाई कमर्शियल व्‍हीकल्‍स (M&HCV) सेल्स14% घटकर 7,685 यूनिट पर आ गई है।

  • घरेलू बिक्री 9% घटकर 12,926 यूनिट (YoY)
  • घरेलू M&HCV सेल्स14% घटकर 7,685 यूनिट (YoY)
  • टोटल व्‍हीकल सेल्‍स 8% घटकर 13,928 यूनिट (YoY)
  • टोटल M&HCV सेल्स 12% घटकर 8,440 यूनिट (YoY)

PunjabKesari

बजाज ऑटो (Bajaj Auto)

जुलाई में बजाज ऑटो की सेल में सालाना आधार पर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जुलाई में कंपनी के कुल 3.54 लाख वाहन बिके।

  • कुल बिक्री 11% बढ़कर 3.54 लाख यूनिट (YoY)
  • 2-व्‍हीलर्स की बिक्री 11% बढ़कर 2.98 लाख यूनिट (YoY)
  • क‍मर्शियल व्‍हीकल सेल्‍स 11% बढ़कर 56,628 यूनिट (YoY)

TVS मोटर

जुलाई में TVS मोटर की टोटल सेल्‍स में 9% की ग्रोथ दर्ज की गई। सबसे ज्‍यादा फायदा कंपनी को EV सेगमेंट में मिला, जहां 61% ग्रोथ के साथ कुल 21,442 यूनिट की सेल दर्ज की गई।

  • कुल बिक्री 9% बढ़कर 3.54 लाख यूनिट (YoY)
  • टू-व्‍हीलर सेल्‍स 9% बढ़कर 3.39 लाख यूनिट (YoY)
  • मोटरसाइकिल की बिक्री 5% बढ़कर 1.61 लाख यूनिट (YoY)
  • थ्री-व्‍हीलर सेल्‍स 6% बढ़कर 14,464 यूनिट (YoY)
  • EV सेल्‍स 61% बढ़कर 21,442 यूनिट (YoY)
  • टोटल एक्सपोर्ट 9% बढ़कर 97,589 यूनिट (YoY)

 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!