mahakumb

Automobile Sales: फरवरी में ऑटोमोबाइल सेक्टर की धीमी रही रफ्तार, जानिए किसकी बिक्री बढ़ी और किसे हुआ नुकसान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Mar, 2025 05:31 PM

automobile sector remained slow in february know whose sales

फरवरी 2025 का महीना ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए मिश्रित प्रदर्शन वाला रहा। कुछ कंपनियों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई, जबकि कुछ को गिरावट का सामना करना पड़ा।

बिजनेस डेस्कः फरवरी 2025 का महीना ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए मिश्रित प्रदर्शन वाला रहा। कुछ कंपनियों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई, जबकि कुछ को गिरावट का सामना करना पड़ा।

मारुति सुजुकी की मामूली बढ़त

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने फरवरी में 1,99,400 यूनिट वाहनों की बिक्री की, जो फरवरी 2024 में बेची गई 1,97,471 यूनिट से थोड़ा अधिक है।

  • घरेलू पैसेंजर वाहन बिक्री: 1,60,791 यूनिट (फरवरी 2024 में 1,60,271 यूनिट)
  • छोटी कारों (ऑल्टो, एस-प्रेसो) की बिक्री: 14,782 यूनिट से घटकर 10,226 यूनिट
  • कॉम्पैक्ट कारों (बलेनो, डिजायर, स्विफ्ट आदि) की बिक्री: 71,627 यूनिट से बढ़कर 72,942 यूनिट
  • यूटिलिटी वाहनों (ग्रैंड विटारा, ब्रेजा, अर्टिगा आदि) की बिक्री: 61,234 यूनिट से बढ़कर 65,033 यूनिट
  • निर्यात: 28,927 यूनिट से घटकर 25,021 यूनिट

हुंडई की बिक्री 3% घटी

  • हुंडई मोटर इंडिया की फरवरी में कुल बिक्री 3% घटकर 58,727 यूनिट रह गई (फरवरी 2024 में 60,501 यूनिट)।
  • घरेलू बाजार में बिक्री: 5% गिरावट के साथ 50,201 यूनिट से घटकर 47,727 यूनिट
  • निर्यात: 10,300 यूनिट से बढ़कर 11,000 यूनिट

ओला इलेक्ट्रिक की मजबूत पकड़

ओला इलेक्ट्रिक ने फरवरी में 25,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे, जिससे उसने अपनी लीडरशिप पोजीशन बनाए रखी।

टाटा मोटर्स को 8% नुकसान

टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 8% घटकर 79,344 यूनिट रही (फरवरी 2024 में 86,406 यूनिट)।

  • घरेलू बिक्री: 9% गिरकर 77,232 यूनिट
  • पैसेंजर वाहन बिक्री (EV सहित): 9% गिरकर 46,811 यूनिट
  • कमर्शियल वाहन बिक्री: 7% गिरकर 32,533 यूनिट

महिंद्रा एंड महिंद्रा की 15% बढ़त

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की कुल बिक्री 15% बढ़कर 83,702 यूनिट रही (फरवरी 2024 में 72,923 यूनिट)।

  • यूटिलिटी वाहन बिक्री: 19% बढ़कर 50,420 यूनिट
  • निर्यात: 99% बढ़कर 3,061 यूनिट
  • ट्रैक्टर बिक्री: 25,527 यूनिट (पिछले साल 21,672 यूनिट)

टोयोटा की बिक्री 13% बढ़ी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की फरवरी में कुल बिक्री 13% बढ़कर 28,414 यूनिट रही (फरवरी 2024 में 25,220 यूनिट)।

  • घरेलू बाजार में बिक्री: 26,414 यूनिट
  • निर्यात: 2,000 यूनिट

JSW MG Motor India की 16% वृद्धि

JSW MG Motor India की रिटेल बिक्री 16.3% बढ़कर 4,956 यूनिट हो गई (फरवरी 2024 में 4,261 यूनिट)।

ऑटो सेक्टर में यह ट्रेंड दिखाता है कि SUV और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग बनी हुई है, जबकि छोटी कारों और कमर्शियल वाहनों की बिक्री में कुछ गिरावट देखी गई।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!