Bajaj Finance की शानदार दिसंबर तिमाही, नए ग्राहकों का बना रिकॉर्ड, शेयरों पर निवेशकों की नजर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Jan, 2025 05:45 PM

bajaj finance s december quarter was excellent record customers

देश के सबसे बड़े और जाने-माने एनबीएफसी में शुमार बजाज फाइनेंस के लिए दिसंबर तिमाही धमाकेदारी रही। बजाज ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) ने दिसंबर तिमाबी में रिकॉर्ड संख्या में ग्राहक जोड़े और सालाना आधार पर इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 28...

बिजनेस डेस्कः देश के सबसे बड़े और जाने-माने एनबीएफसी में शुमार बजाज फाइनेंस के लिए दिसंबर तिमाही धमाकेदारी रही। बजाज ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) ने दिसंबर तिमाबी में रिकॉर्ड संख्या में ग्राहक जोड़े और सालाना आधार पर इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 28 फीसदी बढ़ गया। ऐसे में सोमवार को जब स्टॉक मार्केट खुलेगा तो इसके शेयरों पर निगाहें रहेगी जो अभी एक साल के रिकॉर्ड हाई से 5 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। शुक्रवार 3 जनवरी को बीएसई पर यह 7411.50 रुपए के भाव पर बंद हुआ था।

खास बातें

दिसंबर 2024 तिमाही में बजाज फाइनेंस का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) सालाना आधार पर 28 फीसदी उछलकर 3.98 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। दिसंबर 2024 तक इसका डिपॉजिट बुक इस दौरान 19 फीसदी बढ़कर 68.8 हजार करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसके अलावा इसने 1.20 करोड़ नए लोन बांटे जो किसी एक तिमाही में अब तक बजाज फाइनेंस के लिए सबसे अधिक है। सालाना आधार पर इसमें 22 फीसदी की तेजी आई। कस्टमर फ्रेंचाइजी इस दौरान 8.04 करोड़ से बढ़कर 9.71 करोड़ पर पहुंच गई। दिसंबर तिमाही में इसमें 50.3 लाख की बढ़ोतरी हुई जो किसी तिमाही में सबसे अधिक है।

एक साल में कैसी रही चाल और आगे कैसी रहने वाली?

बजाज फाइनेंस के शेयर 9 जनवरी 2024 को 7829.95 रुपए पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से दो ही महीने में यह करीब 21 फीसदी फिसलकर 6 मार्च 2024 को 7829.95 रुपए के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर करीब 20 फीसदी रिकवर हो चुके हैं लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह 5 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी ने 2 जनवरी को बजाज फाइनेंस को 90-दिनों के पॉजिटिव कैटेलिस्ट वॉच में रखा और 8150 रुपए के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!