mahakumb

Bajaj Finserv का शुद्ध लाभ 41% बढ़कर 614 करोड़ रुपए

Edited By ,Updated: 31 Jan, 2017 10:43 AM

bajaj finserv profit rises 41  in q3

वित्तीय सेवा कंपनी बजाज फिनसर्व का दिसंबर में समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 41 प्रतिशत बढ़कर 614 करोड़ रुपए हो गया

नई दिल्ली: वित्तीय सेवा कंपनी बजाज फिनसर्व का दिसंबर में समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 41 प्रतिशत बढ़कर 614 करोड़ रुपए हो गया जो कि पिछले साल इसी तिमाही में 437 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी एस. श्रीनिवासन ने कहा, सभी क्षैतिज खंडों में विकास देखा गया। नोटबंदी का हमारे साधारण बीमा और वित्तीय व्यवसायों पर कुछ प्रतिकूल प्रभाव देखा गया था। हालांकि, हमारी कंपनियां इन प्रभावों से निपटने में सक्षम रहीं।

कंपनी की सकल आय 27 प्रतिशत बढ़कर 6,834 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 5,396 करोड़ रुपए थी। कंपनी की गैर-बैंकिंग वित्तीय इकाई बजाज फाइनेंस ने भी वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 556 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया है जो कि एक साल पहले इसी तिमाही के मुनाफे से 36 प्रतिशत अधिक रहा।

बजाज फाइनेंस की कुल आय आलोच्य तिमाही में 32 प्रतिशत बढ़कर 2,729 करोड़ रुपए रही। एक साल पहले उसकी आय 2,069 करोड़ रुपए रही थी। 31 दिसंबर को कंपनी के तहत प्रबंधनाधीन संपत्तियां (एयूएम) 57,605 करोड़ रुपए थी जो कि एक साल पहले 43,452 करोड़ रुपए थी। इस दौरान उसका उपभोक्ता ऋण 47 प्रतिशत बढ़कर 26,997 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!