Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Mar, 2025 01:41 PM

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन IndusInd Bank के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में स्टॉक 4.5% तक गिर गया और निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल रहा। हालांकि, निचले स्तरों से कुछ सुधार भी देखने को मिला। इस गिरावट की बड़ी वजह RBI का...
बिजनेस डेस्कः हफ्ते के पहले कारोबारी दिन IndusInd Bank के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में स्टॉक 4.5% तक गिर गया और निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल रहा। हालांकि, निचले स्तरों से कुछ सुधार भी देखने को मिला। इस गिरावट की बड़ी वजह RBI का हालिया फैसला और प्रमुख ब्रोकरेज फर्म्स की डाउनग्रेड रिपोर्ट रही।
RBI के फैसले से बाजार में चिंता
RBI ने IndusInd Bank के मौजूदा CEO सुमंत कथपालिया के कार्यकाल को सिर्फ 1 साल के लिए बढ़ाया है, जबकि बैंक ने 3 साल के कार्यकाल के लिए आवेदन किया था। इस फैसले के बाद निवेशकों में अनिश्चितता बढ़ी है कि आगे बैंक की लीडरशिप किस दिशा में जाएगी।
ब्रोकरेज फर्म्स ने दी निगेटिव रेटिंग
RBI के इस फैसले के बाद कई ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म्स ने बैंक के शेयर को डाउनग्रेड कर दिया और टारगेट प्राइस में कटौती की।
- UBS ने स्टॉक को "Neutral" से घटाकर "Sell" कर दिया और टारगेट प्राइस ₹1,070 से घटाकर ₹850 कर दिया। UBS का मानना है कि CEO का सिर्फ 1 साल का कार्यकाल बैंक की रणनीतिक स्थिति के लिए नकारात्मक संकेत है।
- BofA Securities ने स्टॉक की रेटिंग "Buy" से घटाकर "Underperform" कर दी और टारगेट प्राइस को ₹1,250 से घटाकर ₹850 कर दिया।
- Jefferies ने टारगेट प्राइस को ₹1,200 से घटाकर ₹1,080 कर दिया लेकिन "Buy" रेटिंग बनाए रखी। ब्रोकरेज के अनुसार, बैंक उत्तराधिकार प्रक्रिया शुरू कर सकता है लेकिन स्पष्टता आने में समय लगेगा।
- Citi ने स्टॉक पर "Buy" रेटिंग बनाए रखी और टारगेट प्राइस ₹1,375 रखा लेकिन बैंक की लीडरशिप को लेकर अनिश्चितता को एक बड़ी चुनौती बताया।
क्या आगे बढ़ेगा स्टॉक?
IndusInd Bank को कवर करने वाले 51 एनालिस्ट में से 30 ने अभी भी Buy रेटिंग दी है, जबकि 15 ने Hold और 6 ने Sell की सिफारिश की है। इन एनालिस्ट्स के अनुमान के मुताबिक, स्टॉक में 24% तक की तेजी देखने को मिल सकती है लेकिन निवेशकों को सावधानी बरतने की जरूरत होगी।