Banks Closed 4 days: आज निपटा लें अपने जरूरी काम, कल से लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक

Edited By jyoti choudhary,Updated: 21 Mar, 2025 10:31 AM

banks will remain closed for four consecutive days from tomorrow

अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है, तो आज ही निपटा लें, नहीं तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। कल से सप्ताहिक छुट्टियों और हड़ताल के कारण बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहने वाले हैं। इस हड़ताल के चलते बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती...

बिजनेस डेस्कः अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है, तो आज ही निपटा लें, नहीं तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। कल से सप्ताहिक छुट्टियों और हड़ताल के कारण बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहने वाले हैं। इस हड़ताल के चलते बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं, जिससे आपका जरूरी काम अटक सकता है। इसलिए पहले से तैयारी कर लेना बेहतर होगा।

बैंक 4 दिन रहेंगे बंद 

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) ने 24 और 25 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। 22 मार्च को महीने का चौथा शनिवार और 23 मार्च के रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी। इस हड़ताल के साथ वीकेंड भी पड़ने के कारण बैंक चार दिन तक बंद रहेंगे। इससे सार्वजनिक और निजी दोनों बैंकों की शाखाओं में कामकाज ठप हो सकता है, हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी। 

बैंकों की हड़ताल  

भारतीय बैंकों के संगठन इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के साथ बातचीत असफल होने के बाद किया गया है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने देशभर में 24 और 25 मार्च को बैंकों की हड़ताल बुलाई है। इस हड़ताल के चलते SBI, BOB, PNB के साथ-साथ ICICI और HDFC जैसे सरकारी और निजी बैंकों में कामकाज बंद रहेंगे। हालांकि बैंकों ने इस हड़ताल को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन माना जा रहा है कि इस स्ट्राइक के चलते सरकारी, प्राइवेट समेत ग्रामीण बैंकों में कामकाज प्रभावित रहेगा। 

कब-कब बैंकों में कामकाज रहेंगे प्रभावित  

  •  22 मार्च को महीना का चौथा शनिवार है, जिसके चलते देशभर के बैंकों की छुट्टी रहेगी 
  •  23 मार्च को रविवार होने के कारण देशभर के बैंकों की छुट्टी रहेगी
  •  24 मार्च को हड़ताल के चलते बैंकों में कामकाज प्रभावित रह सकते हैं
  •  25 मार्च को  हड़ताल होने के कारण बैंक बंद रह सकते हैं

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!