Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Mar, 2025 04:22 PM

जैसे-जैसे वित्तीय वर्ष समाप्त होने को आता, टैक्सपेयर्स, व्यवसायियों और आम नागरिकों की बैंकिंग जरूरतें बढ़ जाती हैं। टैक्स दाखिल करने, निवेश करने और महत्वपूर्ण वित्तीय लेन-देन निपटाने के लिए लोग अक्सर बैंक जाते हैं।
बिजनेस डेस्कः जैसे-जैसे वित्तीय वर्ष समाप्त होने को आता, टैक्सपेयर्स, व्यवसायियों और आम नागरिकों की बैंकिंग जरूरतें बढ़ जाती हैं। टैक्स दाखिल करने, निवेश करने और महत्वपूर्ण वित्तीय लेन-देन निपटाने के लिए लोग अक्सर बैंक जाते हैं।
अक्सर व्यस्त वीकडे से बचने के लिए लोग शनिवार को बैंकिंग कार्यों को प्राथमिकता देते हैं। हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बैंकिंग शेड्यूल के अनुसार, आने वाले दो दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में ग्राहकों को अपनी बैंकिंग जरूरतों की योजना पहले से बना लेनी चाहिए।
क्यों बंद बैंक?
आरबीआई की छुट्टियों के चार्ट के मुताबिक 30 मार्च को रविवार के चलते देश में बैंक बंद रहेंगे। वहीं सोमवार को 31 मार्च की छुट्टी रहेगी। सोमवार को बैंक रमजान ईद (Id-Ul-Fitr) (Shawal-1)/खुतुब-ए-रमजान के चलते बैंक बंद रहेंगे।
सोमवार को पूरे देश में सिर्फ दो जगह छुट्टी नहीं है, इनमें एक शिमला और दूसरा मिजोरम की राजधानी आइजोल है। वर्तमान नियमों के अनुसार, भारत में बैंक हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं। दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। इसके अलावा हर रविवार को बैंक बंद रहते हैं, चाहे कोई भी राज्य हो।
मार्च 2025 के आगामी बैंक अवकाश
27 मार्च (गुरुवार) – शब-ए-कद्र: जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे
28 मार्च (शुक्रवार) – जुमा-तुल-विदा: जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे
31 मार्च (सोमवार) – रमजान ईद (ईद-उल-फितर): अधिकांश राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, सिवाय हिमाचल प्रदेश और मिजोरम के