mahakumb

11 फरवरी को बंद रहेंगे बैंक, जानें मंगलवार को RBI ने क्यों किया छुट्टी का ऐलान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Feb, 2025 10:42 AM

banks will remain closed on february 11 why rbi declared holiday on tuesday

अगर आप 11 फरवरी यानि मंगलवार को बैंक जाकर कोई जरुरी काम करवाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार (11 फरवरी 2025) को बैंक बंद रहेंगे। बैंक तमिलनाडु में बंद रहेंगे। हालांकि, बैंक बाकी राज्यों में...

बिजनेस डेस्कः अगर आप 11 फरवरी यानि मंगलवार को बैंक जाकर कोई जरुरी काम करवाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की साबित हो सकती है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार (11 फरवरी 2025) को बैंक बंद रहेंगे। बैंक तमिलनाडु में बंद रहेंगे। हालांकि, बैंक बाकी राज्यों में खुले रहेंगे। चेक करें RBI की पूरी लिस्ट।

क्यों मंगलवार बंद रहेंगे बैंक

थाई पूसम दक्षिण भारत में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहार है, जिसे विशेष रूप से तमिलनाडु में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन भगवान मुरुगन की पूजा की जाती है। भक्त व्रत रखते हैं और मंदिरों में विशेष अनुष्ठान करते हैं। इस पर्व के महत्व को देखते हुए तमिलनाडु में बैंक हॉलिडे रहता है। थाई पूसम के मौके पर बैंक बंद होने से लोगों को पहले से अपना बैंक का काम निपटा ना होगा।

फरवरी 2025 में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट 

राज्यों के मुताबिक बैंक सभी राष्ट्रीय और लोकल त्योहार, जयंती, हर महीने के रविवार, दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को सभी बैंक ब्रांच खुले रहते हैं। फरवरी महीने में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे।

RBI ने कर दिया है छुट्टियों का ऐलान 

  • मंगलवार, 11 फरवरी: चेन्नई में थाईपुसम के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
  • बुधवार, 12 फरवरी: शिमला में संत रविदास जयंती पर बैंक बंद रहेंगे।
  • शनिवार, 15 फरवरी: इंफाल में लोई-नगाई-नी के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
  • बुधवार, 19 फरवरी: बेलापुर, मुंबई, और नागपुर में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
  • गुरुवार, 20 फरवरी: आइजोल और ईटानगर में राज्य दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।
  • बुधवार, 26 फरवरी: अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में महाशिवरात्रि के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

बैंकों की वीकेंड वाली छुट्टियां (शनिवार और रविवार)

  • शनिवार-रविवार, 8 और 9 फरवरी: दूसरा शनिवार और साप्ताहिक छुट्टी।
  • रविवार, 16 फरवरी: साप्ताहिक छुट्टी।
  • शनिवार-रविवार, 22 और 23 फरवरी: चौथा शनिवार और साप्ताहिक छुट्टी।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!