Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Jan, 2025 01:37 PM
देशभर में कई हिस्सों में 14 जनवरी को मकर संक्रांति और पोंगल सहित कई फेस्टिवल धूमधाम से मनाए जाएंगे। इन फेस्टिवल के चलते कई सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि क्या मकर संक्रांति और पोंगल के मौके पर 14 जनवरी को बैंकों की भी...
बिजनेस डेस्कः देशभर में कई हिस्सों में 14 जनवरी को मकर संक्रांति और पोंगल सहित कई फेस्टिवल धूमधाम से मनाए जाएंगे। इन फेस्टिवल के चलते कई सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि क्या मकर संक्रांति और पोंगल के मौके पर 14 जनवरी को बैंकों की भी छुट्टी रहेगी?
बैंकों में हर महीने के दूसरे शनिवार और रविवार को देशभर में सभी बैंक बंद रहते हैं। साथ ही कई राष्ट्रीय छुट्टियों पर भी बैंकों में अवकाश रहता है और कोई कामकाज नहीं होता। मकर संक्रांति और पोंगल के मौके पर देशभर के सभी बैंकों में अवकाश नहीं होगा। हां, कुछ राज्यों में जरूर छुट्टी रहेगी। इस दौरान बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा।
कहां-कहां रहेगी छुट्टी?
मकर संक्रांति और पोंगल के मौके पर देश के कई शहरों में अवकाश रहेगा। इस दौरान बैंक समेत कोई भी सरकार दफ्तर नहीं खुलेगा।
जिन शहरों में 14 जनवरी को छुट्टी रहेगी, उनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, तेलंगाना, ईटानगर, कानपुर और लखनऊ शामिल हैं।
जनवरी में कई दिन बंद रहेंगे बैंक
जनवरी में कई और दिन बैंक बंद रहेंगे। इस महीने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती समेत कई और ऐसे मौके आएंगे, जब देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। ऐसे में घर से निकलने से पहले यह जरूर जान लें कि कहीं बैंक का छुट्टी तो नहीं है।
ऑनलाइन बैंकिंग का करें इस्तेमाल
14 जनवरी को जिन शहरों में बैंकों की छुट्टी रहेगी, अगर आप उन शहरों में रहते हैं तो ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे मिलती है। अगर आपको कैश की जरूरत है तो किसी भी नजदीकी एटीएम में जाकर कैश निकाल सकते हैं। साथ ही ट्रांजेक्शन के लिए यूपीआई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।