Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Nov, 2024 10:29 AM
छठ और दीवाली जैसे पावन त्योहारों के मद्देनज़र, हवाई यात्रा के किरायों में पहले से ही वृद्धि देखी जा रही है। अब नई खबर यह है कि हवाई सफर और भी महंगा होने की संभावना है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के साथ-साथ एविएशन...
बिजनेस डेस्कः छठ और दीवाली जैसे पावन त्योहारों के मद्देनज़र, हवाई यात्रा के किरायों में पहले से ही वृद्धि देखी जा रही है। अब नई खबर यह है कि हवाई सफर और भी महंगा होने की संभावना है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के साथ-साथ एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। एक नवंबर 2024 से एटीएफ के दामों में 3.35 फीसदी या 2941.5 किलोलीटर की वृद्धि की गई है। इस स्थिति में छठ पूजा और शादी के सीजन के दौरान हवाई सफर करने वाले यात्रियों का बजट और भी प्रभावित होगा।
ATF 3.35% महंगा
सरकारी तेल कंपनियों ने अक्टूबर महीने में एटीएफ की कीमतों में कटौती की थी लेकिन नवंबर महीने में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी का हवाला देकर एटीएफ की कीमतों को बढ़ा दिया गया है। राजधानी दिल्ली में एटीएफ के दाम 2941 रुपए प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी के साथ 90538.72 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है जो पिछले महीने 87587.22 रुपए प्रति किलोलीटर थी यानि एटीएफ अब 3.35 फीसदी महंगा हो गया है। दिल्ली में एटीएफ की नई कीमत 90538.72 रुपए प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 93392 रुपए, मुंबई में 84642 रुपए और चेन्नई में 93957 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है।
हवाई सफर होगा महंगा
महंगे एटीएफ का असर फौरी तौर पर देखने को मिल सकता है। घरेलू एयरलाइंस कंपनियां हवाई सफर महंगा कर सकती है। वैसे भी सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो ने जो मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं उसमें महंगे एटीएफ के चलते कंपनी के मुनाफे में भारी कमी आ गई। ऐसे में अब एटीएफ में बढ़ोतरी का भार सीधे एयरलाइंस हवाई यात्रियों पर डाल सकती हैं। महंगे एटीएफ के साथ डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपए में गिरावट (Weak Rupee) के चलते एयरलाइंस हवाई किराया महंगा कर सकती हैं क्योंकि उनका ऑपरेशन लागत पर असर पड़ रहा है। एयरलाइंस के ऑपरेशंस में कुल लागत में करीब 40 फीसदी हिस्सा एटीएफ की कीमतों का होता है और इसके बढ़ने से एयरलाइंस की लागत भी बढ़ती है।
नए साल पर घूमना होगा महंगा
नवंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में साल 2024 खत्म होने वाला है। लोग साल के आखिर में नए साल के आगाज होने पर और उसका स्वागत करने के लिए टूरिस्ट स्थान पर घूमने का प्लान बनाते हैं। हवाई ईंधन के महंगा होने के चलते घूमने जाने का प्लान बना रहे लोगों के बजट पर असर पड़ सकता है।