Byju को SC ने दिया बड़ा झटका, दिवालियापन की कार्यवाही रोकने का NCLAT का फैसला खारिज

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Oct, 2024 04:22 PM

big blow to byju from supreme court nclat s decision

मुश्किलों में घिरी एडटेक कंपनी बायजू (Byju's) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से तगड़ा झटका मिला है। सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) के आदेश को खारिज कर दिया है। दरअसल एडटेक कंपनी ने दिवालियापन की कार्यवाही बंद...

बिजनेस डेस्कः मुश्किलों में घिरी एडटेक कंपनी बायजू (Byju's) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से तगड़ा झटका मिला है। सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) के आदेश को खारिज कर दिया है। दरअसल एडटेक कंपनी ने दिवालियापन की कार्यवाही बंद करने की याचिका दायर की थी।

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने एनसीएलएटी के उस आदेश को भी पलट दिया, जिसमें बायजू को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ 158.9 करोड़ रुपए के बकाया भुगतान को मंजूरी दी गई थी।

कोर्ट ने क्या कहा

पीठ ने एनसीएलएटी के आदेश के खिलाफ अमेरिकी कंपनी ग्लास ट्रस्ट कंपनी एलएलसी की याचिका पर अपना फैसला सुनाया। न्यायालय ने कहा कि एनसीएलएटी ने शैक्षणिक प्रौद्योगिकी प्रमुख के खिलाफ दिवाला कार्यवाही बंद करते समय विवेक का इस्तेमाल नहीं किया और मामले में नए सिरे से निर्णय लेने का आदेश दिया।

158.9 करोड़ का बकाया

एनसीएलएटी ने दो अगस्त को BCCI के साथ 158.9 करोड़ रुपए के बकाया निपटान को मंजूरी देने के बाद बायजू के खिलाफ दिवाला कार्यवाही को बंद करने का आदेश दिया था। यह फैसला बायजू के लिए बड़ी राहत लेकर आया, क्योंकि इसने प्रभावी रूप से इसके संस्थापक बायजू रवींद्रन को फिर से नियंत्रक स्थिति में ला दिया था। हालांकि, यह राहत थोड़े समय की रही क्योंकि बायजू को झटका देते हुए शीर्ष अदालत ने 14 अगस्त को एनसीएलएटी के फैसले पर रोक लगा दी थी। मामला बीसीसीआई के साथ एक प्रायोजन सौदे से संबंधित 158.9 करोड़ रुपए के भुगतान में बायजू की चूक से जुड़ा है।

कहां हुई कंपनी से गलती

बायजू के अर्श से फर्श पर पहुंचने में कंपनी के कुछ गलत निर्णय का बहुत बड़ा हाथ है। बायजू ने एक कंपनी जिसका नाम थाव्हाइटहैट जूनियर। इस कंपनी का अधिग्रहण बायजू ने लगभग 1 बिलियन डॉलर में किया गया, जबकि इसका वास्तविक मूल्य और बाद में प्रदर्शन बायजू के लिए फायदे का सौदा नहीं रहा। इसके अलावा, ग्रेट लर्निंग जैसी अन्य कंपनियों को खरीदने से बायजू पर कर्ज का बोझ बढ़ता गया। इन अधिग्रहणों के बाद बायजू पर 1.2 बिलियन डॉलर से अधिक का कर्ज हो गया, जो उनके रेवेन्यू से काफी ज्यादा था। इस फैसले ने कंपनी के फाइनेंशियल हेल्थ पर गहरा प्रभाव डाला।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!