Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Sep, 2024 10:27 AM
भारत में सोने की कीमतों में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही। मंगलवार को पीली धातु यानि सोने की कीमत (Gold Price) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 0.21 फीसदी तेजी के साथ 74,450 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत (Silver Price) 0.76 फीसदी की बढ़त के...
बिजनेस डेस्कः भारत में सोने की कीमतों में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही। मंगलवार (24 सिंतबर) को पीली धातु यानि सोने की कीमत (Gold Price) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 0.21 फीसदी तेजी के साथ 74,450 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी की कीमत (Silver Price) 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 89,905 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी।
सोना 600 रुपए चढ़ा, चांदी में 1,000 रुपए की गिरावट
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने का भाव सोमवार को 600 रुपए चढ़कर 76,950 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में बृहस्पतिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 76,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 600 रुपए बढ़कर 76,600 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। इसका पिछला बंद भाव 76,000 रुपए था।
सूत्रों ने स्थानीय बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी का श्रेय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की बढ़ती मांग को दिया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग के कारण स्थानीय बाजार में सात दिन की तेजी का सिलसिला टूट गया और चांदी 1,000 रुपए गिरकर 90,000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले सत्र में यह 91,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत
दिल्ली: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 69,950 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 76,300 रुपए है।
मुंबई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 69,800 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 76,150 रुपए है।
कोलकाता: 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 69,800 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 76,150 रुपए है।
चेन्नई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 69,800 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 76,150 रुपए है।
भोपाल: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 69,850 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 76,150 रुपए है।
साल के आखिर तक 78 हजार तक जा सकता है सोना
HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार आने वाले दिनों में सोने-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। इस साल सोना 78 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।