mahakumb

Insurance सेक्टर में बड़ा बदलाव, पहली बार LIC को पीछे छोड़कर आगे निकली यह कंपनी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Jan, 2025 11:02 AM

big change in the insurance sector for the first time this company overtook lic

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के लिए यह साल चुनौतियों भरा साबित हो रहा है। पहली बार रेगुलर प्रीमियम पॉलिसीज के मामले में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) ने एलआईसी को पीछे छोड़ दिया है। दिसंबर में एसबीआई लाइफ का प्रदर्शन बेहतर...

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के लिए यह साल चुनौतियों भरा साबित हो रहा है। पहली बार रेगुलर प्रीमियम पॉलिसीज के मामले में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) ने एलआईसी को पीछे छोड़ दिया है। दिसंबर में एसबीआई लाइफ का प्रदर्शन बेहतर रहा, जिसमें नई व्यक्तिगत गैर-एकल प्रीमियम पॉलिसीज से 3,416 करोड़ रुपए जुटाए गए, जो पिछले साल की तुलना में 16.7% अधिक है। इसके विपरीत, इस सेगमेंट में एलआईसी का कलेक्शन 3,111 करोड़ रुपए से घटकर 2,628 करोड़ रुपए रह गया, जो 15% की गिरावट दर्शाता है।

एलआईसी का दिसंबर में प्रीमियम पिछले साल के मुकाबले 40 फीसदी गिरावट के साथ 22,981 करोड़ रुपए रह गया है। सबसे बड़ी गिरावट ग्रुप सिंगल प्रीमियम पॉलिसीज से आई, जो पिछले साल के 17,601 करोड़ रुपए से घटकर 8,191 करोड़ रुपये रह गई। इसके बावजूद एलआईसी ने दिसंबर 2024 में 13,523 करोड़ रुपए के कुल नए व्यवसाय प्रीमियम के साथ सबसे बड़ी कंपनी के रूप में अपनी बढ़त बनाए रखी, जो कि 30,218 करोड़ रुपए के इंडस्ट्री प्रीमियम का 44% है।

किसकी कितनी हिस्सेदारी

एसबीआई लाइफ की प्रीमियम में बढ़ोतरी दिसंबर में भी जारी रही। बीते महीने यह 15% बढ़कर 5,307 करोड़ रुपए हो गई। इससे महीने के लिए इसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 17.5% हो गई। अप्रैल से दिसंबर तक, एसबीआई लाइफ ने 9.5% बाजार हिस्सेदारी हासिल की, जो एचडीएफसी लाइफ के 8.2% और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ के 5.5% से ज्यादा है। दिसंबर 2023 की तुलना में दिसंबर 2024 के लिए पूरी लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री में प्रीमियम में 21% की गिरावट देखी गई। अप्रैल-दिसंबर की अवधि के लिए एलआईसी की बाजार हिस्सेदारी 57.4% रही, जो पिछले साल के 58.8% से थोड़ी कम है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!