Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Mar, 2025 12:04 PM

बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) ने घोषणा की कि उसने Allianz SE के साथ शेयर खरीद समझौतों (SPAs) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत, बजाज फिनसर्व बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस (BAGIC) और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस (BALIC) में Allianz की 26%...
बिजनेस डेस्कः बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) ने घोषणा की कि उसने Allianz SE के साथ शेयर खरीद समझौतों (SPAs) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत, बजाज फिनसर्व बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस (BAGIC) और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस (BALIC) में Allianz की 26% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा। यह सौदा 24,180 करोड़ रुपए में तय हुआ है।
बजाज फिनसर्व की हिस्सेदारी 75% होगी
इस अधिग्रहण के बाद, बजाज ग्रुप की दोनों इंश्योरेंस कंपनियों में हिस्सेदारी 74% से बढ़कर 100% हो जाएगी। इसमें BALIC में 10,400 करोड़ रुपए और BAGIC में 13,780 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।
SPA के तहत:
- बजाज फिनसर्व 1.01% हिस्सेदारी खरीदेगा।
- बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट 19.95% हिस्सेदारी लेगा।
- जमनालाल संस 5.04% हिस्सेदारी अधिग्रहित करेगा।
इससे बजाज फिनसर्व की इन कंपनियों में कुल हिस्सेदारी 75.01% हो जाएगी।
अधिग्रहण के लिए नियामकीय मंजूरी आवश्यक
यह अधिग्रहण नियामकीय मंजूरी के अधीन है, जिसमें भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) और भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) की स्वीकृति शामिल है।
Allianz अब प्रमोटर नहीं, केवल निवेशक रहेगा
इस सौदे के साथ, बजाज और Allianz के बीच 24 साल पुराना ज्वाइंट वेंचर समाप्त हो जाएगा। पहली किश्त में 6.1% हिस्सेदारी के अधिग्रहण और Allianz के प्रमोटर से निवेशक बनने की प्रक्रिया पूरी होते ही यह बदलाव लागू हो जाएगा।
संजीव बजाज का बयान
बजाज फिनसर्व के चेयरमैन और एमडी संजीव बजाज ने कहा, "Allianz के साथ मिलकर हमने भारत में दो मजबूत इंश्योरेंस कंपनियों का निर्माण किया है, जिनका कुल प्रीमियम 40,000 करोड़ रुपये से अधिक है। यह अधिग्रहण बीमा क्षेत्र में हमारी पहुंच को और मजबूत करेगा और ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाएगा।"
ग्राहकों और पॉलिसीधारकों पर क्या असर?
बजाज फिनसर्व और Allianz ने एक ट्रांजिशन प्लान बनाया है ताकि इस बदलाव से पॉलिसीधारकों, एजेंटों और अन्य हितधारकों पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े। रीइंश्योरेंस और अन्य सेवाओं की निरंतरता बनाए रखने के लिए विशेष समझौते भी किए गए हैं।